छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश तबाही लेकर आई है. बारिश से सबसे ज्यादा चिंतित किसान भाई हैं. खेतों में खड़ी उनकी फसल बर्बाद हो रही है. तेज बारिश और आंधी तूफान से सबसे ज्यादा सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. अगर आप भी किसान हैं और सब्जियों उगाई हैं तो चिंता न करें. कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ.विजय कुमार पराड़कर ने ईटीवी भारत पर सब्जियों को खराब होने से बचाने के टिप्स शेयर किये हैं.
इंद्र देवता दिखा रहे रूद्र रूप
मध्य प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बारिश पानी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रोजमर्रा के काम और जरूरत की चीजें लेने के लिए लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बारिश पानी का सीधा असर खेतों में काम करने वाले अन्नदाताओं की फसलों पर भी दिखाई दे रहा है. बारिश के मौसम में खेतों में सब्जियां उगाने वाले किसान अधिक बारिश होने के कारण परेशान हैं. किसानों की खेत में लगी फसलों में कीड़े लग रहे हैं, तो कहीं फसल खराब हो रही है. जिसके कारण अन्य दाताओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कृषि वैज्ञानिक ने बताए कैसे करें सब्जियों का बचाव
ईटीवी भारत की टीम ने कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पराड़कर से तेज बारिश के कारण अन्नदाता को हो रही परेशानी को लेकर बात की. तब उन्होंने बताया कि, ''तेज बारिश के समय किसानों को ध्यान रखना चाहिए कि उनके खेतों में जल भराव ना हो. जो सब्जियां उनके खेतों में लगी हुईं है और पक चुकी हैं, उन्हें समय पर तोड़ लें और पानी का भराव खेतों में न होने दें. जिससे सब्जी खराब होने की दशा काम हो जाएगी. समय-समय पर सब्जियों को तोड़ते रहें और आवश्यकता अनुसार दवाइयां और कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं.''
गृहणियों के घर का बिगाड़ सकता है बजट
बारिश और पानी की समस्या के चलते किसानों की सब्जियां खराब होने के कारण गृहणियों के घर का बजट बिगड़ सकता है. हालांकि टमाटर, भिंडी, बरबटी, फूलगोभी अन्य सब्जियों में बारिश पानी के कारण काले धब्बे और इल्लिया जैसी समस्याएं भी दिखाई दे रही हैं. जिसके कारण आवक कम होगी और सब्जियों के दाम फिर आसमान पर चले जाएंगे. जिसका सीधा असर घर के बजट पर पड़ेगा.