छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को छिंदवाड़ा में छोड़कर दिल्ली क्या गए इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनके गढ़ में कांग्रेस में सेंधमारी शुरू कर दी. कैलाश विजयवर्गीय ने हजारों कार्यकर्ताओं को बीजेपी शामिल करा लिया. बता दें कि तीन दिनों में कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खेल करते हुए हजारों कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.
भाजपा के लिए चुनौती रहा है छिंदवाड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ को जीतना बीजेपी के लिए हमेशा से चुनौती साबित रहा है. इसकी जिम्मेदारी अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मिली है. जिसके चलते कैलाश विजयवर्गीय 3 दोनों तक छिंदवाड़ा में राजनीतिक बिसात बिछाते नजर आए और उन्होंने जिले भर के करीब हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कर लिया.
नगर निगम सभापति समेत कई दिग्गज बीजेपी में शामिल
छिंदवाड़ा बीजेपी कार्यालय में नगर निगम के दो सभापति के साथ ही सांसद प्रतिनिधि और पूर्व मंडी अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. उसके साथ ही जुन्नारदेव विकासखंड के 28 सरपंच सहित कई युवा नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''मोदी सरकार की रीति नीति और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के न्यौते को कांग्रेस के द्वारा ठुकराने से दुखी होकर अधिकतर लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है. वह अब छिंदवाड़ा से कमलनाथ की विदाई करने के लिए तैयार हैं.''
नाराज वरिष्ठों को मनाते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय
एक तरफ भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के नेताओं की भीड़ नजर आ रही थी, लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पुराने चेहरे नदारत थे. क्योंकि भाजपा के अधिकतर वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर नाराज थे. उनकी नाराजगी दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नेताओं के घर भी पहुंचे और लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए काम करने की बात भी कही है.