ETV Bharat / state

चुनाव में फंसे रहे अफसर व जनप्रतिनिधि, गरीबों को अप्रैल में मिलने वाला राशन लैप्स - ration poor transport system - RATION POOR TRANSPORT SYSTEM

छिंदवाड़ा जिले में सरकारी अफसर व जनप्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में व्यस्त रहे. इस दौरान गरीबों की थाली से निवाला ही छिन गया. परिवहन व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से गरीबों को मिलने वाला अप्रैल का राशन लैप्स हो गया.

ration poor transport system
छिंदवाड़ा जिले में गरीबों को अप्रैल में मिलने वाला राशन लैप्स (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 10:38 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के लाखों परिवार अप्रैल माह के राशन से वंचित रह गए हैं. परिवहन में देरी के कारण अप्रैल माह का राशन लैप्स हो गया है. पीड़ित परिवार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर राशन की मांग कर रहे हैं. हालांकि आपूर्ति विभाग ने अप्रैल माह के राशन के लिए अतिरिक्त राशन की डिमांड भेजी है. जिले के मुफ्त राशन पाने वाले हितग्राहियों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिल पाया है. जिले में चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण राशन का परिवहन 15 अप्रैल के बाद शुरू हुआ था.

ration poor transport system
छिंदवाड़ा जिले में गरीबों की थाली से निवाला ही छिन गया (ETV BHARAT)

हितग्राही राशन के लिए काट रहे चक्कर

परिवहन में लगे अन्नदूत के वाहन समय पर राशन नहीं पहुंचा सके. जिसके कारण ऑनलाइन पोर्टल से अप्रैल माह का राशन लैप्स हो गया. अब हितग्राही अप्रैल माह के राशन के लिए राशन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं. राशन की उपलब्धता नहीं होने पर पीड़ित परिवारों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की हैं. अप्रैल माह के राशन से वंचित परिवारों की सीएम हेल्प लाइन शिकायतें बढ़ते जा रही हैं.

छिंदवाड़ा जिले के चौरई, बिछुआ में बड़ी लापरवाही

चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण अन्नदूत के परिवहनकर्ताओं ने गेहूं, नमक व शक्कर का परिवहन भी नहीं किया. जिसके कारण हितग्राहियों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिल पाया. अतिरिक्त वाहन लगाने की अनुमति के बाद भी अन्नदूत के परिवहनकर्ताओं ने समय पर राशन नहीं पहुंचाया. सबसे ज्यादा गरीबों को नुकसान चौरई और बिछुआ ब्लॉक में हुआ है, जहां पर अब लगातार शिकायत सामने आ रही हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

गरीबों के निवाले पर डाका! जबलपुर में राशन चोरी का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मूंग खरीदी के नाम पर घोटाला, राशन माफिया ने राज्य सरकार को लगाया 6 करोड़ रुपये का चूना, 3 लोगों पर केस दर्ज

दोगुने किराए के बाद भी परिवहन में लापरवाही

नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा राशन के परिवहन के लिए दो साल पहले टेंडर निकाले जाते थे. तब 35 से 38 रुपए प्रति क्विंटल तक का परिवहन किराया शासन को देना पड़ता था. लेकिन अन्नदूत योजना में 54 रुपए से ज्यादा का किराया देने के बाद भी परिवहन व्यवस्था ठप पड़ी है. परासिया, जुन्नारदेव के अन्नदूत के वाहन संचालकों के भरोसे परिवहन व्यवस्था चल रही है. जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुजूर ने बताया कि लैप्स हुए राशन के लिए डिमांड भेजी जा रही है. मई माह के वितरण से व्यवस्थाएं बनाई थीं. अतिरिक्त आवंटन आने के बाद हितग्राहियों को वितरण किया जाएगा.

छिंदवाड़ा जिले में गरीबों के राशन के आंकड़े

  • 3 लाख 57 हजार से ज्यादा हितग्राही
  • 68 हजार क्विंटल चावल प्रतिमाह वितरण
  • 16 हजार क्विंटल गेहूं प्रतिमाह वितरण
  • 5 हजार क्विंटल नमक प्रतिमाह वितरण
  • 424 क्विंटल शक्कर प्रतिमाह वितरण
  • 850 राशन दुकानें
  • 28 में से 26 सेक्टर में अन्नदूत के वाहन
  • 14 अतिरिक्त वाहन लगाकर परिवहन कराया जा रहा
  • 4 ठेकेदारों के भरोसे परिवहन की कमान

छिंदवाड़ा। जिले के लाखों परिवार अप्रैल माह के राशन से वंचित रह गए हैं. परिवहन में देरी के कारण अप्रैल माह का राशन लैप्स हो गया है. पीड़ित परिवार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर राशन की मांग कर रहे हैं. हालांकि आपूर्ति विभाग ने अप्रैल माह के राशन के लिए अतिरिक्त राशन की डिमांड भेजी है. जिले के मुफ्त राशन पाने वाले हितग्राहियों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिल पाया है. जिले में चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण राशन का परिवहन 15 अप्रैल के बाद शुरू हुआ था.

ration poor transport system
छिंदवाड़ा जिले में गरीबों की थाली से निवाला ही छिन गया (ETV BHARAT)

हितग्राही राशन के लिए काट रहे चक्कर

परिवहन में लगे अन्नदूत के वाहन समय पर राशन नहीं पहुंचा सके. जिसके कारण ऑनलाइन पोर्टल से अप्रैल माह का राशन लैप्स हो गया. अब हितग्राही अप्रैल माह के राशन के लिए राशन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं. राशन की उपलब्धता नहीं होने पर पीड़ित परिवारों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की हैं. अप्रैल माह के राशन से वंचित परिवारों की सीएम हेल्प लाइन शिकायतें बढ़ते जा रही हैं.

छिंदवाड़ा जिले के चौरई, बिछुआ में बड़ी लापरवाही

चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण अन्नदूत के परिवहनकर्ताओं ने गेहूं, नमक व शक्कर का परिवहन भी नहीं किया. जिसके कारण हितग्राहियों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिल पाया. अतिरिक्त वाहन लगाने की अनुमति के बाद भी अन्नदूत के परिवहनकर्ताओं ने समय पर राशन नहीं पहुंचाया. सबसे ज्यादा गरीबों को नुकसान चौरई और बिछुआ ब्लॉक में हुआ है, जहां पर अब लगातार शिकायत सामने आ रही हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

गरीबों के निवाले पर डाका! जबलपुर में राशन चोरी का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मूंग खरीदी के नाम पर घोटाला, राशन माफिया ने राज्य सरकार को लगाया 6 करोड़ रुपये का चूना, 3 लोगों पर केस दर्ज

दोगुने किराए के बाद भी परिवहन में लापरवाही

नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा राशन के परिवहन के लिए दो साल पहले टेंडर निकाले जाते थे. तब 35 से 38 रुपए प्रति क्विंटल तक का परिवहन किराया शासन को देना पड़ता था. लेकिन अन्नदूत योजना में 54 रुपए से ज्यादा का किराया देने के बाद भी परिवहन व्यवस्था ठप पड़ी है. परासिया, जुन्नारदेव के अन्नदूत के वाहन संचालकों के भरोसे परिवहन व्यवस्था चल रही है. जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुजूर ने बताया कि लैप्स हुए राशन के लिए डिमांड भेजी जा रही है. मई माह के वितरण से व्यवस्थाएं बनाई थीं. अतिरिक्त आवंटन आने के बाद हितग्राहियों को वितरण किया जाएगा.

छिंदवाड़ा जिले में गरीबों के राशन के आंकड़े

  • 3 लाख 57 हजार से ज्यादा हितग्राही
  • 68 हजार क्विंटल चावल प्रतिमाह वितरण
  • 16 हजार क्विंटल गेहूं प्रतिमाह वितरण
  • 5 हजार क्विंटल नमक प्रतिमाह वितरण
  • 424 क्विंटल शक्कर प्रतिमाह वितरण
  • 850 राशन दुकानें
  • 28 में से 26 सेक्टर में अन्नदूत के वाहन
  • 14 अतिरिक्त वाहन लगाकर परिवहन कराया जा रहा
  • 4 ठेकेदारों के भरोसे परिवहन की कमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.