ETV Bharat / state

अमरवाड़ा का रण! प्रत्याशियों की रेस में यह नाम आगे, क्या छिंदवाड़ा की हार का बदला ले पाएगी कांग्रेस - AMRAWARA ASSEMBLY BY ELECTION

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 2:01 PM IST

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को इस सीट पर कौन टक्कर दे सकता है, इस पर पार्टी मंथन कर रही है. दरअसल अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लोकसभा में छिंदवाड़ा सीट हारने के बाद कमलनाथ का पूरा फोकस अमरवाड़ा सीट को जीतने पर है.

AMRAWARA ASSEMBLY BY ELECTION
अमरवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर मंथन (Etv Bharat)

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों अमरवाड़ा और बुधनी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी ने छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से इस्तीफा देकर आए कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कमलेश शाह अब कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उधर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के पहले स्थानीय स्तर पर अपने नेताओं से चर्चा कर रही है.

कमलनाथ समर्थक रहे हैं शाह

कमलनाथ के कट्टर समर्थक रहे कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का साथ छोड़ दिया थ.। कमलेश शाह 2013, 2018 और 2023 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते आए हैं. आदिवासी बहुल इस विधानसभा सीट पर बीजेपी हमेशा तीसरे नंबर पर रही है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच ही होता आया है. लेकिन इस बार तीन बार के विधायक कमलेश शाह बीजेपी के उम्मीदवार हैं और बीजेपी को उम्मीद है की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की तरह इस सीट पर भी कमल खिलेगा.

Also Read:

बीजेपी से मैदान में कमलेश शाह, क्या अमरवाड़ा में खिलेगा कमल या कमलनाथ होंगे वोटर्स की ज्वाइस - chhindwara Amarwara By Election

'कमलेश शाह गद्दार और बिकाऊ', कमलनाथ का साथ छोड़ने वाले विधायक पर बरसे नकुलनाथ - Nakulnath statement Kamlesh Shah

कमलनाथ के लिए संजीवनी बन सकता है ये चुनाव, बीजेपी ने शुरू की तैयारी - Last Chance for Kamalnath

कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कर रही रायशुमारी

उधर बीजेपी के बाद कांग्रेस अगले एक-दो दिनों में अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर कांग्रेस नेताओं के बीच राय शुमारी के लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को छिंदवाड़ा भेजा है. जहां कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से चर्चा की जा रही है. इनकी रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवार का ऐलान कर देगी. कांग्रेस इस विधानसभा सीट से आदिवासी नेता चंपालाल कर्चे या नवीन मरकाम को चुनाव मैदान में उतार सकती है. उधर बुधनी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को स्थानीय स्तर पर चर्चा करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को भी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

कमलनाथ के सामने एक और बड़ी चुनौती

अपना सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा खो चुके कमलनाथ के सामने अब एक और चुनौती है. अमरवाड़ा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में ही आती है और इस विधानसभा सीट को जितना कमलनाथ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. कमलनाथ इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों अमरवाड़ा और बुधनी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी ने छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से इस्तीफा देकर आए कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कमलेश शाह अब कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उधर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के पहले स्थानीय स्तर पर अपने नेताओं से चर्चा कर रही है.

कमलनाथ समर्थक रहे हैं शाह

कमलनाथ के कट्टर समर्थक रहे कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का साथ छोड़ दिया थ.। कमलेश शाह 2013, 2018 और 2023 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते आए हैं. आदिवासी बहुल इस विधानसभा सीट पर बीजेपी हमेशा तीसरे नंबर पर रही है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच ही होता आया है. लेकिन इस बार तीन बार के विधायक कमलेश शाह बीजेपी के उम्मीदवार हैं और बीजेपी को उम्मीद है की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की तरह इस सीट पर भी कमल खिलेगा.

Also Read:

बीजेपी से मैदान में कमलेश शाह, क्या अमरवाड़ा में खिलेगा कमल या कमलनाथ होंगे वोटर्स की ज्वाइस - chhindwara Amarwara By Election

'कमलेश शाह गद्दार और बिकाऊ', कमलनाथ का साथ छोड़ने वाले विधायक पर बरसे नकुलनाथ - Nakulnath statement Kamlesh Shah

कमलनाथ के लिए संजीवनी बन सकता है ये चुनाव, बीजेपी ने शुरू की तैयारी - Last Chance for Kamalnath

कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कर रही रायशुमारी

उधर बीजेपी के बाद कांग्रेस अगले एक-दो दिनों में अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर कांग्रेस नेताओं के बीच राय शुमारी के लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को छिंदवाड़ा भेजा है. जहां कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से चर्चा की जा रही है. इनकी रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवार का ऐलान कर देगी. कांग्रेस इस विधानसभा सीट से आदिवासी नेता चंपालाल कर्चे या नवीन मरकाम को चुनाव मैदान में उतार सकती है. उधर बुधनी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को स्थानीय स्तर पर चर्चा करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को भी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

कमलनाथ के सामने एक और बड़ी चुनौती

अपना सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा खो चुके कमलनाथ के सामने अब एक और चुनौती है. अमरवाड़ा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में ही आती है और इस विधानसभा सीट को जितना कमलनाथ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. कमलनाथ इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.