छिंदवाड़ा। शनिवार सुबह 8 बजे से अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी. इस चुनाव के परिणाम कांग्रेस और कमलनाथ के लिए ऑक्सीजन तो बीजेपी के लिए सरकार कोई चुनौती वाले साबित होंगे. क्योंकि जीत के लिए बीजेपी ने 35 दिग्गजों को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की फौज लगाई थी. भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती पर दांव लगाया है.
20 राउंड में होगी मतगणना, लगाए गए 17 टेबल
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि, ''विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 13 जुलाई को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. यह मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज भवन, छिंदवाड़ा में दो हॉल में कराई जाएगी। मतगणना के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं. अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा EVM में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिये चार टेबल्स लगाई गई हैं, मतगणन 20 राउंड में होगी.
शाह तीन बार कांग्रेस से जीते, अब बीजेपी की टिकट पर मैदान में
साल 2013 से लगातार तीन बार अमरवाड़ा विधानसभा से कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत रहे थे. अब चौथी बार कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा है. कमलेश प्रताप शाह ने लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी का दामन थामकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसी वजह से यहां पर उपचुनाव हुए हैं.
पिछली बार से 10 फीसदी कम हुआ मतदान
दिसंबर 2023 में आए विधानसभा के चुनाव परिणाम में कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी की मोनिका शाह बट्टी को 25086 वोटों से चुनाव हराया था. इस चुनाव में 254570 में से 225617 वोट डाले गए थे जो 88.63 प्रतिशत था. 10 जुलाई को उपचुनाव में 257866 में से 202957 मतदाताओं ने वोट किया है, जिसका प्रतिशत 78.71 है. पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत वोट कम डाले गए हैं. इस बार बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह के मुकाबले में कांग्रेस ने धार्मिक आस्था के केंद्र आंचलकुण्ड से जुड़े नए चेहरे धीरनशा को मैदान में उतारा है.
Also Read: |
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वोट बैंक में हुआ इजाफा
आदिवासी बाहुल्य विधानसभा सीट अमरवाड़ा में निर्णायक भूमिका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निभाती है. 2023 विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को करीब 18000 वोट मिले थे और फिर लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा विधानसभा से करीब 25000 वोट गोंडवाना पार्टी ने लिया था. एक बार फिर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देवीराम भलावी उर्फ देवरावेन मैदान में है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वोट भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.