छिंदवाड़ा। तीन बार कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीत का विधायक बने कमलेश शाह अब बीजेपी से अपनी किस्मत आजमाएंगे. 10 जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक कमलेश शाह को ही प्रत्याशी बनाया है. कमलेश शाह का विधायकी से इस्तीफा देने के कारण ही अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. बता दें कि 21 जून नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख है और 10 जुलाई को उपचुनाव होगा.
कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद कमलेश शाह ने दिया था इस्तीफा
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा के 2023 चुनाव में कमलेश शाह ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर जीता था. लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही कमलेश शाह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और कांग्रेस पार्टी सहित विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं. एक बार फिर कमलेश शाह ही अमरवाड़ा विधानसभा से उपचुनाव के लिए मैदान में होंगे. लेकिन इस बार चुनाव चिन्ह पंजे की जगह कमल का फूल होगा.
तीन बार कांग्रेस के पंजे की सहारे जीते, अब कमल की बारी
कमलेश शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. अमरवाड़ा विधानसभा की हर्रई जागीर इलाके में कमलेश शाह का खासा प्रभाव है. 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश शाह कांग्रेस पार्टी के पंजे के सहारे चुनाव जीते थे. 2024 में हो रहे उपचुनाव में अब कमल फूल और बीजेपी के बैनर तले कमलेश शाह जनता से वोट मांगेंगे. लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस को 78473 व भाजपा को 93512 वोट मिले थे. इस तरह भाजपा 15039 वोट से जीती थी. तीसरे स्थान पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 23036 वोट मिले थे. छह महीने पहले नवम्बर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 109765 और भाजपा को 84679 वोट मिले थे. इस चुनाव में कांग्रेस 25086 वोट के अंतर से चुनाव जीती थी. इस परिवर्तन का एक मात्र कारण कमलेश शाह थे.
Also Read: कमलनाथ के लिए संजीवनी बन सकता है ये चुनाव, बीजेपी ने शुरू की तैयारी - Last Chance for Kamalnath |
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से तय करती है चुनाव परिणाम
2018 तक के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रहती थी. 2003 के चुनाव में यहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन शाह बट्टी जीते थे और उसके बाद 2008 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर बीजेपी से जीते थे. लेकिन उसके बाद कांग्रेस के कमलेश शाह लगातार चुनाव जीत रहे हैं. हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां पर दूसरे नंबर पर थी, लेकिन निर्णायक भूमिका गोंडवाना की है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इसी विधानसभा से गोंडवाना को 23036 वोट मिले हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी इस बार अमरवाड़ा विधानसभा से बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से समर्थन की मांग की है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी रहे देवरावेन भलावी ने कहा है कि अगर बीजेपी को अमरवाड़ा विधानसभा से चुनाव हारना है तो कांग्रेस को उनका समर्थन करना चाहिए.