छिन्दवाड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार जिला कांग्रेस कमेटी ने ऐसे होर्डिंग्स लगाए हैं जिसमें उन्हें एक बार फिर से भावी मुख्यमंत्री बताते हुए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी गई है.
फिर कमलनाथ को जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया भावी मुख्यमंत्री
2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कमलनाथ की अगुवाई में लड़ा था, उस समय वे कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरा भी प्रोजेक्ट किए गए थे. भले ही चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई हो, लेकिन छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अभी भी कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बता रही है. दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ और नकुलनाथ के शहर में होर्डिंग लगवाए हैं जिसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है.
कांग्रेस बोली प्रिंटिंग मिस्टेक, बीजेपी बोली सपना देख रहे कमलनाथ
इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि "यह एक प्रिंटिंग मिस्टेक है. दरअसल, चुनाव के पहले जो होर्डिंग्स छपवाए जा रहे थे उनमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री ही लिखा जा रहा था. प्रिंटर के यहां होर्डिंग प्रिंट करने के लिए दिए गए थे. उसने पुराने फोटो उठाकर ही होर्डिंग में लगा दिया यह इसलिए प्रिंटिंग मिस्टेक हुई है, इसे सुधारा जा रहा है."
ये भी पढ़ें: जनसभा में इमोशनल हुए कमलनाथ, बोले-मेरी आखिरी सांस भी छिंदवाड़ा के लिए रहेगी समर्पित सबका है राम मंदिर, मैंने भी बनवाया है देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर, चुनावी सभा में बोले कमलनाथ |
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान का कहना है कि "जनता ने कांग्रेस और कमलनाथ को पूरी तरह से नकार दिया है. इसके बाद भी कमलनाथ की और कांग्रेस की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी भी होर्डिंग में मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं"