भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का खिताब बिलासपुर कार्पोरेशन ने जीता है. सब जूनियर प्रतियोगिता का खिताब रायपुर की टीम ने अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चली.
छत्तीसगढ़ राज्य तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में कुल 212 इवेंट हुए. जूनियर वर्ग में बिलासपुर कॉर्पोरेशन की टीम ने दम दिखाया. प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रायपुर की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. इसमें बिलासपुर जिला की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. प्रतियोगिता के समापन पर भिलाई नगर निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी दिया.
''इस तरह के इवेंट ज्यादा से ज्यादा कराए जाने चाहिए. अवसर मिलने पर ही बच्चों की प्रतिभा सामने आती है.''-देवेश कुमार ध्रुव, आयुक्त, भिलाई नगर निगम
''तैराकी के सीमित संसाधनों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश की टीम का गठन भी किया गया है. यह टीम आगे होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेंगी.'' सहीराम जाखड़, महासचिव छत्तीसगढ़ तैराकी संघ
छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को मौका: छत्तीसगढ़ में लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग अलग शहरों में इवेंट कराए जा रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हो रही है बल्कि उन्हें अपनी तैयारियों को परखने के साथ ही और बेहतर करने की प्रेरणा मिल रही है.