रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 का आज चौथा दिन है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का साल 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का साल 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन लाएंगे.
स्वामी आत्मानंद और सुकमा मुठभेड़ पर ध्यानाकार्षण: सदन में आज दो ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं. विधानसभा के सदस्य अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, भावना बोहरा स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण के नाम पर अनियमितता की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. द्वाराकाधीश यादव सुकमा के टेकलगुड़ेम में नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद होने की ओर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे.
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को 5 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक सभा की बैठकों में अनुपस्थित रहने की अनुज्ञा लाई जाएगी. इसके अलावा सदन में कई याचिकाएं पेश किए जाएंगे. अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंघी समिति के लिए 9 सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रवेश: राहुल गांधी का न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. ओडिशा के कनकतुरा से न्याय यात्रा रायगढ़ के सीमांत गांव रेंगालपाली में प्रवेश करेगी. रेंगालपाली में ध्वज फहराने के बाद राहुल गांधी आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पुसौर के दर्रामुडा में राहुल गांधी विश्राम करेंगे. 9 और 10 फरवरी को यात्रा स्थगित रहेगी. जिसके बाद 11 फरवरी को रायगढ़ से फिर यात्रा शुरू होगी. 12 फरवरी को यात्रा सूरजपुर पहुंचेगी. 13 फरवरी को अंबिकापुर और वहां से बलरामपुर होते हुए उत्तरप्रदेश पहुंचेगी.
महतारी वंदन योजना: छत्तीसगढ़ में तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी रहा. इस योजना के तहत तीन दिनों में प्रदेश में 16 लाख 81 हजार 968 आवेदन मिले. बुधवार को 8 लाख 73 हजार 391 महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सबसे ज्यादा एक लाख 38 हजार 994 आवेदन महासमुंद जिले में भरे गए हैं. दुर्ग में एक लाख 23 हजार 546 और रायपुर में एक लाख एक हजार 461 महिलाओं ने फॉर्म जमा किए हैं.
छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश के मौसम में कुछ खास परिवर्तन नहीं रहेगा. आज का मौसम शुष्क रहेगा. उसके बाद न्यनूतम तापमान में अगले 2 दिनों में 1-3 डिग्री की गिरावट आएगी. तीसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं रहेगा उसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा. सुबह के समय कोहरा रहेगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को प्रदेशभर में 2659 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.98 प्रतिशत हो गई है. रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 11 मरीज मिले. दुर्ग, गरियाबंद, बस्तर, बीजापुर में 3-3, महासमुंद, सुकमा, कांकेर में 1-1 कोरोना मरीज मिला.