जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में 29 जुलाई से मिनी स्टील प्लांट के संचालकों की हड़ताल है. प्रदेश में करीब 200 से ज्यादा मध्यम इस्पात संयंत्रों में काम बंद है. इससे प्रदेश को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इस हड़ताल को लेकर सीएम ने जल्द समाधान निकलने की बात कही थी. मंगलवार को जांजगीर चांपा पहुंचे उद्योग मंत्री ने इस हड़ताल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस स्ट्राइक का हल निकलेगा.
मिनी स्टील प्लांट में हड़ताल का जल्द निकलेगा हल: उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लांट में जारी हड़ताल का सकारात्मक नतीजा निकल जाएगा. प्रदेश के स्टील प्लांट संचालकों से चर्चा की जा रही है. जल्द ही सकारात्मक हल निकलेगा.
"छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लांटों में जो हड़ताल हो रहा है उसकी वजह आर्थिक तंगी नहीं है. उद्योगों के लिए जो बिजली का दर बढ़ाया गया है वो साधारण प्रक्रिया है. इससे उद्योगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. प्रदेश में आर्थिक मंदी जैसी कोई स्थिति नहीं है. स्टील प्लांट संचालकों से सरकार की बात चल रही है. मेरा दावा है सकारात्मक हल निकलेगा": लखन लाल देवांगन, उद्योग मंत्री
उद्योग के लिए जमीन लेने वालों को अंतिम अवसर: उद्योग मंत्री ने कहा कि," जिन लोगों ने रमन सरकार के समय में उद्योग के लिए जमीन लिया था. उन लोगों को उद्योग की स्थापना के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है. जो लोग उद्योग नहीं लगा पाएंगे उनसे जमीन वापस ली जाएगी. आने वाले तीन साल में नक्सल समस्या का हल हो जाएगा. नक्सल क्षेत्र में राज्य सरकार तेजी से विकास कर रही है. कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसकी बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही कहा है"
आम बजट विकसित भारत का प्रतीक: उद्योग मंत्री ने मोदी सरकार के बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत की परिकल्पना से भरा हुआ है. इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर बीजेपी कार्यकर्ता अपने घर में तिरंगा झंडा फहराने के लिे तैयार है. हम घर घर तिरंगा फहराएंगे.