रायपुर: छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी यानी आज से महतारी वंदन योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. आज से छत्तीसगढ़ की पात्र महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन जमा करने की अवधि 20 फरवरी तक निर्धारित की गई है.
इस वजह से असमंजस में महिलाएं: महतारी वंदन योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने पर एक-दो जरूरी दस्तावेज को लेकर लोगों में असमंजस है. दरअसल, आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए विवाह प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर देना जरूरी है. जिसके चलते लोगों को चिंता है कि उनके पास विवाह प्रमाण पत्र नहीं है या मोबाइल नहीं है, तो उस स्थिति में क्या होगा? योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे या नहीं.
विवाह प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसे करें आवेदन: जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार विवाह प्रमाण पत्र या मोबाइल नंबर नहीं होने की स्थिति में महिला अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है. इस संबंध में सभी कलेक्टरों सहित संबंधित अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
क्या है महतारी वंदन योजना: छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च से महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की पात्र महिलाओं को देने जा रही है. जिसके लिए 05 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन भरे जाएंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है. इस योजना के लिए 21 साल से अधिक उम्र की महिलाएं पात्र होंगी. जिन्हें इस योजना के 1 मार्च से हर माह 1 हजार रुपये के हिसाब से सालाना 12000 रूपये मिलेंगे.