ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Tue Sep 10 2024 ताजा समाचार - CHHATTISGARH NEWS TODAY TUE SEP 10 2024

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 10, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:39 PM IST

10:37 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति - B ED Admission

छत्तीसगढ़ में बीएड अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर ने जारी कर दिया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि भी जारी की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - B ED ADMISSION LIST

10:13 PM, 10 Sep 2024 (IST)

तेलीबांधा के व्यापारिक संस्थान में फायरिंग करने वाले बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार - Accused arrested from Haryana

तेलीबांधा इलाके में फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी हरियाणा के सिरसा से हुई है. इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद दोनों को सिरसा से गिरफ्तार किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TELIBANDHA POLICE

09:43 PM, 10 Sep 2024 (IST)

''बिना विवाह किए लिव इन में रहना भारत जैसे देश में सही नहीं'': किरणमयी नायक - State Women Commission hearing

राज्य महिला आयोग ने आज धमतरी में कुल 26 मामलों की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान किरणमयी नायक ने कहा कि '' लिव इन रिलेशनशिप को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. ये समाज के लिए खतरनाक है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAJYA MAHILA AAYOG

09:38 PM, 10 Sep 2024 (IST)

नगर सैनिक भर्ती: दक्षता परीक्षण की तैयारियां तेज, अभ्यर्थी हो जाएं तैयार - NAGAR SAINIK BHARTI

छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों की भर्ती एक दशक बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रही है. नगर सैनिकों के 465 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी, जिसमें करीब 21 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. बिलासपुर कलेक्टर और एसपी ने परसदा मैदान पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों को जरूरी जिम्मेदारी सौंपी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAGAR SAINIK RECRUITMENT

09:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

महिला कांग्रेस ने किया रायपुर में जोरदार प्रदर्शन, बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता - Women Congress protest

रायपुर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी की सरकार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM HOUSE

08:02 PM, 10 Sep 2024 (IST)

सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment

छत्तीसगढ़ में सहायक मार्शल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा जिला चयन कर सकते हैं. आखिरी तारिख खत्म होने से पहले व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन और परीक्षा जिला चयन अनिवार्य है, नहीं तो अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SAHAYAK MARSHAL JOB

07:44 PM, 10 Sep 2024 (IST)

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फल और सब्जियों की फसल को नुकसान - Heavy Rains

Heavy Rains रायपुर सहित दूसरे जिलों में बीते 3 दिनों से हुई बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. चाहे वह धान की फसल हो, साग सब्जी के साथ ही फल के पौधों पर भी मूसलाधार और झमाझम हुई बारिश का असर देखने को मिला है. लगातार तीन दिनों से हुई बारिश की वजह से कई फसलों में कीटनाशक का प्रभाव भी देखने को मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FARMERS PROBLEMS INCREASED

07:33 PM, 10 Sep 2024 (IST)

मील का पत्थर साबित होगी लैब ऑन व्हील्स, गरीबों का होगा त्वरित इलाज, जानिए कहां शुरु हुई सेवा - Lab on Wheels

Lab on Wheels सुदूर वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई है. कोरबा जिले में इस सेवा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - QUICK TREATMENT TO POOR

07:24 PM, 10 Sep 2024 (IST)

तीन शराबी शिक्षक निलंबित, बलौदाबाजार डीईओ का तगड़ा एक्शन - Drunk teacher suspended

ड्यूटी पर शराब पीकर आने वाले और राष्ट्रीय पर्व के मौके पर स्कूल से नदारत रहने वाले तीन शराबी शिक्षकों पर तगड़ा एक्शन हुआ है. डीईओ ने तीन शराबी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. तीनों शिक्षकों पर आरोप था कि ये शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आया करते थे. शराबी शिक्षकों की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - THREE DRUNK TEACHERS SUSPENDED

07:10 PM, 10 Sep 2024 (IST)

आयुष विभाग में वैकेंसी , जानिए कैसे करना है आवेदन - Jobs In CG

Jobs in Health Department छत्तीसगढ़ में सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है. पढ़े लिखे नौजवानों के आयुष विभाग में भर्ती निकली है.Vacancy in AYUSH Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JOBS IN HEALTH DEPARTMENT

06:59 PM, 10 Sep 2024 (IST)

दिल के मरीज जरा ध्यान दें, भूलकर भी ना खाएं ये चीजें - Heart patients

Diet chart for heart patients हार्ट के मरीजों को रात के समय में अपनी डाइट में कुछ चीजों को बिल्कुल भी शामिल नहीं करना चाहिए. कुछ चीज ऐसी हैं जिनको अपनी डाइट में हार्ट के मरीज शामिल करते हैं तो इससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIET CHART FOR HEART PATIENTS

06:24 PM, 10 Sep 2024 (IST)

लोहारा ब्लॉक में बिगड़े बारिश से हालात, कर्रानाल डैम से 'छूटा आफत का पानी' - Conditions worsened by rain

लगातार हो रही बारिश के चलते लोग परेशान हैं. कवर्धा में हो रही मूसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. कर्रानाल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. खतरे को देखते हुए खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज लोहारा ब्लॉक पहुंचे और हालात का जायजा लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WATER RELEASED FROM KARRANAL DAM

05:47 PM, 10 Sep 2024 (IST)

सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, आवास मित्र बनने के लिए अप्लाई करें - Government job opportunity

बेरोजगारी के इस दौर में सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं तो फिर ये खबर जरुर पढ़िए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - APPLY TO BECOME AWAS MITRA

05:47 PM, 10 Sep 2024 (IST)

छात्राओं के हाथ में बीयर की बोतल, वीडियो वायरल होने पर DEO ने की जांच - Bilaspur School Liquor party

Bilaspur School Liquor party बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल में छात्राओं का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था.इस वीडियो के वायरल होते ही जिला शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच करवाई.वहीं दूसरी ओर छात्राओं के पालक ने इस घटना पर विरोध जताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BEER BOTTLE IN SCHOOL

05:10 PM, 10 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में झमाझम बरसे बदरा, बीजापुर सबसे ज्यादा तो बेमेतरा सबसे कम भींगा - Rain fall in CG

Rain fall in CG छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है. अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई.मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया है.बीजापुर में अब तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MAXIMUM RAINFALL IN BIJAPUR

05:01 PM, 10 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश से बांगो डैम लबालब, एक बार फिर गेट खोलने की तैयारी - BANGO DAM

मूसलाधार बारिश के बाद बांगो डैम लबालब हो गया है. वर्तमान में बांगो डैम में 88 फीसदी जल भराव हो गया है. ऐसे में जलस्तर यदि 90 फीसदी के ऊपर पहुंचा तो एक बार फिर बांगो डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANGO DAM IN KORBA

04:52 PM, 10 Sep 2024 (IST)

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, 5 संभाग के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - school sports competition

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से शुरुआत हो गई है. यह प्रतियागिता 10 से 13 सितम्बर तक चलेगी. इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्रायएं शामिल हो रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STATE LEVEL SCHOOL SPORTS

04:40 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बंदरों की सुरक्षा को लेकर वनविभाग का प्लान, जानिए क्यों बढ़ रही आबादी - Safety of monkeys

Forest department plan कबीरधाम जिले के भोरमदेव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत राजानवागांव में बीते दिनों एक व्यक्ति ने छत पर उछलकूद कर रहे एक लंगूर की एयरगन से हत्या की थी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना था.जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महेश सोनी को गिरफ्तार किया था.इस दौरान आरोपी के पास से वनविभाग की टीम ने हथियार जब्त किया.इसके बाद मृत लंगूर का पोस्टमार्टम किया था.इस घटना के बाद से ही वानरों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे.जिसके बाद अब वनविभाग बड़ा अभियान चलाने जा रही है.Monkeys in KabeerDharm | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FOREST DEPARTMENT PLAN

04:23 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बेरहम बादलों का कहर, रायपुर हुआ पानी पानी, फिर मंडरा रहा है आसमानी खतरा - Water attack in Raipur

रायपुर में बेरहम बादलों ने एक बार तांडव मचाया है. मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अबतक सामान्य से 10 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पानी का प्रहार

03:41 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, निजी अस्पताल में मिली खामियां, थमाया नोटिस - Balrampur News

बलरामपुर जिले के डिंडो में संचालित एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान कई खामियां पाए जाने पर अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है. स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HEALTH DEPARTMENT RAIDS

03:33 PM, 10 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन ग्रीन, स्व सहायता समूह से मिला रोजगार, आम बना रहा मालामाल - Operation Green

छत्तीसगढ़ में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हरियाली बढ़ाने और महिलाओं की आय बढ़ाने का काम शुरु हो चुका है. सरकार की पहल पर मड़ई से शुरु हुआ महिला सशक्तिकरण का अभियान अब तेजी से विस्तार ले रहा है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वन विभाग को कई योजनाओं के तहत महिलाओं की आय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FOREST DEPARTMENT

02:36 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बालों के झड़ने से हैं परेशान, बिना पैसा खर्च किए होगा समाधान - Effective Yoga Asanas

Effective Yoga Asanas for Hair Regrowth बालों का झड़ना या बालों का पकना एक आम समस्या बन चुकी है. आजकल कम उम्र में ही बालों के सफेद होने और झड़ने जैसी समस्याएं पैदा होने लगती है. लेकिन यदि हम कुछ चीजों पर ध्यान दें तो इस समस्या से निजात मिल सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही अपने हेयल लॉस की समस्या को कम कर सकते हैं. yoga for stop hair loss | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGA ASANAS FOR HAIR REGROWTH

02:28 PM, 10 Sep 2024 (IST)

भरतपुर वनांचल क्षेत्र में पीएम श्री स्कूल, जानिए क्या है हाल - Condition of PM Shri School

Reality of PM Shri School, Condition Of PM Shri School मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पीएम श्री योजना के तहत बच्चों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल पा रही है. स्कूल में बच्चों के लिए साफ सुथरा शौचालय तक नहीं है जिससे बच्चों को बाहर जंगल में जाना पड़ता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पीएम श्री स्कूल

02:02 PM, 10 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश ने मचाई तबाही, बारिश नहीं रुकी तो डूबेगा ये शहर - Heavy rain Alert

Rain wreaks havoc छत्तीसगढ़ की सीमा का आखिरी जिला कोंटा भारी बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है . गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से सुकमा जिले समेत आसपास के जिलों में स्थिति भयावह होती जा रही है. आने वाले दिनों में यदि बारिश कम नहीं हुई तो कोंटा के कई इलाके डूब जाएंगे.Godavari Shabari river in danger Point | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SUKMA HEAVY RAIN ALERT

01:38 PM, 10 Sep 2024 (IST)

रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 2 अवैध क्लिनिक सील - Ramanujganj Health department Raids

Ramanujganj Health department Raids, Quack Doctors Clinic Sealed बलरामपुर जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की है. दो मेडिकल क्लिनिक को सील कर दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रामानुजगंज स्वास्थ्य विभाग

01:21 PM, 10 Sep 2024 (IST)

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur

TERROR OF DOGS IN BILASPUR बिलासपुर में कुत्तों के काटने से कई लोग घायल हो गए हैं. पागल कुत्तों ने मासूम सहित बुजुर्गों को भी अपना शिकार बनाया है. लगातार डॉग बाइट केस बढ़ने से सिम्स अस्पताल अलर्ट मोड पर है. वहीं बिलासपुर नगरनिगम भी हरकत में आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BILASPUR MUNICIPAL CORPORATION

12:56 PM, 10 Sep 2024 (IST)

अमेरिका में डिप्टी सीएम अरुण साव, जानिए टूर की वजह और पूरी डिटेल्स - Arun Sao on US tour

Arun Sao on US tour, Arun Sao US visit छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव अमेरिका दौरे पर हैं. अरुण साव वहां सड़क परियोजनाओं का जायजा लेंगे. वह सड़क निर्माण की तकनीकों की जानकारी लेंगे और एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में भी शामिल होंगे.Arun Sao visits America | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ARUN SAO

12:44 PM, 10 Sep 2024 (IST)

शातिर ठग पिता पुत्र गिरफ्तार, मुनाफे का झांसा देकर लाखों ऐंठे - Bhilai Fraud

Bhilai Fraud, Bhilai Fraud arrests 41.99 लाख रु की ठगी करने वाले पिता पुत्र को भिलाई नगर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. शराब कारोबार में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर दोनों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHILAI POLICE

12:22 PM, 10 Sep 2024 (IST)

डीजे पर डांस में विवाद के बाद सामूहिक हत्याकांड, दो और आरोपी गिरफ्तार - Bhilai Triple Murder

Bhilai Triple Murder, Mass Murder After Dispute भिलाई नंदिनी थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के बाद तीन युवकों की हत्या में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक आरोपी को जेल भेजा गया. वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - भिलाई ट्रिपल मर्डर

12:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

टीचर सुसाइड केस में पूर्व मंत्री पर FIR, मोहम्मद अकबर ने कहा - मेरे खिलाफ साजिश हुई - CG Ex Minister Mohammad Akbar

CG Ex Minister Mohammad Akbar छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया. उन्होंने कहा कि जिस सुसाइड लेटर को आधार बनाकर उन पर FIR की गई है उसमें ना तो मृत टीचर के हस्ताक्षर है और ना ही तारीख लिखी गई है. इस लेटर की जांच होनी चाहिए. Former Minister in Teacher Suicide Case | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर

11:21 AM, 10 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती रिजल्ट के लिए मैराथन, अभ्यर्थी ने लगाई दुर्ग से नया रायपुर तक 65 किलोमीटर दौड़ - SI Recruitment Result Chhattisgarh

SI Recruitment Result Chhattisgarh छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थी अब आर पार के मूड़ में नजर आ रहे हैं. आज नया रायपुर में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं. सभी अभ्यर्थी दौड़ते हुए नया रायपुर धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. दुर्ग से एसआई भर्ती कैंडिडेट ने बारिश के बीच अपनी दौड़ शुरू की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SI भर्ती रिजल्ट

09:39 AM, 10 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट, 6 जिलों में बहुत भारी बारिश - Chhattisgarh Red Alert

Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Red Alert छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के लगभग हर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग की तरफ से 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. Raipur Meteorological Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - छत्तीसगढ़ रेड अलर्ट

07:15 AM, 10 Sep 2024 (IST)

भिलाई में तेज बारिश, बीच शहर नाले में बहने से युवक की मौत - Heavy Rain in Bhilai

Heavy Rain in Bhilai, Bhilai Rain, Bhilai Man Swept Away in Drain भिलाई में तेज बारिश के बाद सुपेला चौक के पास नाले में एक युवक बह गया और उसकी मौत हो गई. युवक की उम्र 25 से 26 साल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - भिलाई में तेज बारिश

07:21 AM, 10 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी करेंगे आमरण अनशन, दुर्ग से होगा पैदल मार्च - SI Recruitment Exam

Demads For SI Recruitment Exam Result सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी ना किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन का ऐलान किया है. अभ्यर्थी आज से नया रायपुर में आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. इन्होंने इससे संबंधित सूचना कलेक्टर सहित संबंधित विभाग को भेज दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SI RECRUITMENT EXAM RESULT

10:37 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति - B ED Admission

छत्तीसगढ़ में बीएड अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर ने जारी कर दिया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि भी जारी की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - B ED ADMISSION LIST

10:13 PM, 10 Sep 2024 (IST)

तेलीबांधा के व्यापारिक संस्थान में फायरिंग करने वाले बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार - Accused arrested from Haryana

तेलीबांधा इलाके में फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी हरियाणा के सिरसा से हुई है. इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद दोनों को सिरसा से गिरफ्तार किया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - TELIBANDHA POLICE

09:43 PM, 10 Sep 2024 (IST)

''बिना विवाह किए लिव इन में रहना भारत जैसे देश में सही नहीं'': किरणमयी नायक - State Women Commission hearing

राज्य महिला आयोग ने आज धमतरी में कुल 26 मामलों की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान किरणमयी नायक ने कहा कि '' लिव इन रिलेशनशिप को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. ये समाज के लिए खतरनाक है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAJYA MAHILA AAYOG

09:38 PM, 10 Sep 2024 (IST)

नगर सैनिक भर्ती: दक्षता परीक्षण की तैयारियां तेज, अभ्यर्थी हो जाएं तैयार - NAGAR SAINIK BHARTI

छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों की भर्ती एक दशक बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रही है. नगर सैनिकों के 465 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी, जिसमें करीब 21 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे. बिलासपुर कलेक्टर और एसपी ने परसदा मैदान पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों को जरूरी जिम्मेदारी सौंपी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAGAR SAINIK RECRUITMENT

09:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

महिला कांग्रेस ने किया रायपुर में जोरदार प्रदर्शन, बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता - Women Congress protest

रायपुर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी की सरकार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM HOUSE

08:02 PM, 10 Sep 2024 (IST)

सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment

छत्तीसगढ़ में सहायक मार्शल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा जिला चयन कर सकते हैं. आखिरी तारिख खत्म होने से पहले व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन और परीक्षा जिला चयन अनिवार्य है, नहीं तो अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SAHAYAK MARSHAL JOB

07:44 PM, 10 Sep 2024 (IST)

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फल और सब्जियों की फसल को नुकसान - Heavy Rains

Heavy Rains रायपुर सहित दूसरे जिलों में बीते 3 दिनों से हुई बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. चाहे वह धान की फसल हो, साग सब्जी के साथ ही फल के पौधों पर भी मूसलाधार और झमाझम हुई बारिश का असर देखने को मिला है. लगातार तीन दिनों से हुई बारिश की वजह से कई फसलों में कीटनाशक का प्रभाव भी देखने को मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FARMERS PROBLEMS INCREASED

07:33 PM, 10 Sep 2024 (IST)

मील का पत्थर साबित होगी लैब ऑन व्हील्स, गरीबों का होगा त्वरित इलाज, जानिए कहां शुरु हुई सेवा - Lab on Wheels

Lab on Wheels सुदूर वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई है. कोरबा जिले में इस सेवा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - QUICK TREATMENT TO POOR

07:24 PM, 10 Sep 2024 (IST)

तीन शराबी शिक्षक निलंबित, बलौदाबाजार डीईओ का तगड़ा एक्शन - Drunk teacher suspended

ड्यूटी पर शराब पीकर आने वाले और राष्ट्रीय पर्व के मौके पर स्कूल से नदारत रहने वाले तीन शराबी शिक्षकों पर तगड़ा एक्शन हुआ है. डीईओ ने तीन शराबी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. तीनों शिक्षकों पर आरोप था कि ये शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आया करते थे. शराबी शिक्षकों की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - THREE DRUNK TEACHERS SUSPENDED

07:10 PM, 10 Sep 2024 (IST)

आयुष विभाग में वैकेंसी , जानिए कैसे करना है आवेदन - Jobs In CG

Jobs in Health Department छत्तीसगढ़ में सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है. पढ़े लिखे नौजवानों के आयुष विभाग में भर्ती निकली है.Vacancy in AYUSH Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JOBS IN HEALTH DEPARTMENT

06:59 PM, 10 Sep 2024 (IST)

दिल के मरीज जरा ध्यान दें, भूलकर भी ना खाएं ये चीजें - Heart patients

Diet chart for heart patients हार्ट के मरीजों को रात के समय में अपनी डाइट में कुछ चीजों को बिल्कुल भी शामिल नहीं करना चाहिए. कुछ चीज ऐसी हैं जिनको अपनी डाइट में हार्ट के मरीज शामिल करते हैं तो इससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DIET CHART FOR HEART PATIENTS

06:24 PM, 10 Sep 2024 (IST)

लोहारा ब्लॉक में बिगड़े बारिश से हालात, कर्रानाल डैम से 'छूटा आफत का पानी' - Conditions worsened by rain

लगातार हो रही बारिश के चलते लोग परेशान हैं. कवर्धा में हो रही मूसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. कर्रानाल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. खतरे को देखते हुए खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज लोहारा ब्लॉक पहुंचे और हालात का जायजा लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WATER RELEASED FROM KARRANAL DAM

05:47 PM, 10 Sep 2024 (IST)

सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, आवास मित्र बनने के लिए अप्लाई करें - Government job opportunity

बेरोजगारी के इस दौर में सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं तो फिर ये खबर जरुर पढ़िए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - APPLY TO BECOME AWAS MITRA

05:47 PM, 10 Sep 2024 (IST)

छात्राओं के हाथ में बीयर की बोतल, वीडियो वायरल होने पर DEO ने की जांच - Bilaspur School Liquor party

Bilaspur School Liquor party बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल में छात्राओं का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था.इस वीडियो के वायरल होते ही जिला शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच करवाई.वहीं दूसरी ओर छात्राओं के पालक ने इस घटना पर विरोध जताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BEER BOTTLE IN SCHOOL

05:10 PM, 10 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में झमाझम बरसे बदरा, बीजापुर सबसे ज्यादा तो बेमेतरा सबसे कम भींगा - Rain fall in CG

Rain fall in CG छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है. अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई.मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया है.बीजापुर में अब तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MAXIMUM RAINFALL IN BIJAPUR

05:01 PM, 10 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश से बांगो डैम लबालब, एक बार फिर गेट खोलने की तैयारी - BANGO DAM

मूसलाधार बारिश के बाद बांगो डैम लबालब हो गया है. वर्तमान में बांगो डैम में 88 फीसदी जल भराव हो गया है. ऐसे में जलस्तर यदि 90 फीसदी के ऊपर पहुंचा तो एक बार फिर बांगो डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BANGO DAM IN KORBA

04:52 PM, 10 Sep 2024 (IST)

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, 5 संभाग के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - school sports competition

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से शुरुआत हो गई है. यह प्रतियागिता 10 से 13 सितम्बर तक चलेगी. इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्रायएं शामिल हो रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - STATE LEVEL SCHOOL SPORTS

04:40 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बंदरों की सुरक्षा को लेकर वनविभाग का प्लान, जानिए क्यों बढ़ रही आबादी - Safety of monkeys

Forest department plan कबीरधाम जिले के भोरमदेव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत राजानवागांव में बीते दिनों एक व्यक्ति ने छत पर उछलकूद कर रहे एक लंगूर की एयरगन से हत्या की थी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना था.जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महेश सोनी को गिरफ्तार किया था.इस दौरान आरोपी के पास से वनविभाग की टीम ने हथियार जब्त किया.इसके बाद मृत लंगूर का पोस्टमार्टम किया था.इस घटना के बाद से ही वानरों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे.जिसके बाद अब वनविभाग बड़ा अभियान चलाने जा रही है.Monkeys in KabeerDharm | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FOREST DEPARTMENT PLAN

04:23 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बेरहम बादलों का कहर, रायपुर हुआ पानी पानी, फिर मंडरा रहा है आसमानी खतरा - Water attack in Raipur

रायपुर में बेरहम बादलों ने एक बार तांडव मचाया है. मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अबतक सामान्य से 10 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पानी का प्रहार

03:41 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, निजी अस्पताल में मिली खामियां, थमाया नोटिस - Balrampur News

बलरामपुर जिले के डिंडो में संचालित एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान कई खामियां पाए जाने पर अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है. स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HEALTH DEPARTMENT RAIDS

03:33 PM, 10 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन ग्रीन, स्व सहायता समूह से मिला रोजगार, आम बना रहा मालामाल - Operation Green

छत्तीसगढ़ में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हरियाली बढ़ाने और महिलाओं की आय बढ़ाने का काम शुरु हो चुका है. सरकार की पहल पर मड़ई से शुरु हुआ महिला सशक्तिकरण का अभियान अब तेजी से विस्तार ले रहा है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वन विभाग को कई योजनाओं के तहत महिलाओं की आय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FOREST DEPARTMENT

02:36 PM, 10 Sep 2024 (IST)

बालों के झड़ने से हैं परेशान, बिना पैसा खर्च किए होगा समाधान - Effective Yoga Asanas

Effective Yoga Asanas for Hair Regrowth बालों का झड़ना या बालों का पकना एक आम समस्या बन चुकी है. आजकल कम उम्र में ही बालों के सफेद होने और झड़ने जैसी समस्याएं पैदा होने लगती है. लेकिन यदि हम कुछ चीजों पर ध्यान दें तो इस समस्या से निजात मिल सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही अपने हेयल लॉस की समस्या को कम कर सकते हैं. yoga for stop hair loss | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - YOGA ASANAS FOR HAIR REGROWTH

02:28 PM, 10 Sep 2024 (IST)

भरतपुर वनांचल क्षेत्र में पीएम श्री स्कूल, जानिए क्या है हाल - Condition of PM Shri School

Reality of PM Shri School, Condition Of PM Shri School मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पीएम श्री योजना के तहत बच्चों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल पा रही है. स्कूल में बच्चों के लिए साफ सुथरा शौचालय तक नहीं है जिससे बच्चों को बाहर जंगल में जाना पड़ता है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पीएम श्री स्कूल

02:02 PM, 10 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश ने मचाई तबाही, बारिश नहीं रुकी तो डूबेगा ये शहर - Heavy rain Alert

Rain wreaks havoc छत्तीसगढ़ की सीमा का आखिरी जिला कोंटा भारी बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है . गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से सुकमा जिले समेत आसपास के जिलों में स्थिति भयावह होती जा रही है. आने वाले दिनों में यदि बारिश कम नहीं हुई तो कोंटा के कई इलाके डूब जाएंगे.Godavari Shabari river in danger Point | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SUKMA HEAVY RAIN ALERT

01:38 PM, 10 Sep 2024 (IST)

रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 2 अवैध क्लिनिक सील - Ramanujganj Health department Raids

Ramanujganj Health department Raids, Quack Doctors Clinic Sealed बलरामपुर जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की है. दो मेडिकल क्लिनिक को सील कर दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रामानुजगंज स्वास्थ्य विभाग

01:21 PM, 10 Sep 2024 (IST)

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur

TERROR OF DOGS IN BILASPUR बिलासपुर में कुत्तों के काटने से कई लोग घायल हो गए हैं. पागल कुत्तों ने मासूम सहित बुजुर्गों को भी अपना शिकार बनाया है. लगातार डॉग बाइट केस बढ़ने से सिम्स अस्पताल अलर्ट मोड पर है. वहीं बिलासपुर नगरनिगम भी हरकत में आया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BILASPUR MUNICIPAL CORPORATION

12:56 PM, 10 Sep 2024 (IST)

अमेरिका में डिप्टी सीएम अरुण साव, जानिए टूर की वजह और पूरी डिटेल्स - Arun Sao on US tour

Arun Sao on US tour, Arun Sao US visit छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव अमेरिका दौरे पर हैं. अरुण साव वहां सड़क परियोजनाओं का जायजा लेंगे. वह सड़क निर्माण की तकनीकों की जानकारी लेंगे और एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में भी शामिल होंगे.Arun Sao visits America | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ARUN SAO

12:44 PM, 10 Sep 2024 (IST)

शातिर ठग पिता पुत्र गिरफ्तार, मुनाफे का झांसा देकर लाखों ऐंठे - Bhilai Fraud

Bhilai Fraud, Bhilai Fraud arrests 41.99 लाख रु की ठगी करने वाले पिता पुत्र को भिलाई नगर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. शराब कारोबार में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर दोनों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHILAI POLICE

12:22 PM, 10 Sep 2024 (IST)

डीजे पर डांस में विवाद के बाद सामूहिक हत्याकांड, दो और आरोपी गिरफ्तार - Bhilai Triple Murder

Bhilai Triple Murder, Mass Murder After Dispute भिलाई नंदिनी थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के बाद तीन युवकों की हत्या में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक आरोपी को जेल भेजा गया. वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - भिलाई ट्रिपल मर्डर

12:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

टीचर सुसाइड केस में पूर्व मंत्री पर FIR, मोहम्मद अकबर ने कहा - मेरे खिलाफ साजिश हुई - CG Ex Minister Mohammad Akbar

CG Ex Minister Mohammad Akbar छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया. उन्होंने कहा कि जिस सुसाइड लेटर को आधार बनाकर उन पर FIR की गई है उसमें ना तो मृत टीचर के हस्ताक्षर है और ना ही तारीख लिखी गई है. इस लेटर की जांच होनी चाहिए. Former Minister in Teacher Suicide Case | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर

11:21 AM, 10 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती रिजल्ट के लिए मैराथन, अभ्यर्थी ने लगाई दुर्ग से नया रायपुर तक 65 किलोमीटर दौड़ - SI Recruitment Result Chhattisgarh

SI Recruitment Result Chhattisgarh छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थी अब आर पार के मूड़ में नजर आ रहे हैं. आज नया रायपुर में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ रहे हैं. सभी अभ्यर्थी दौड़ते हुए नया रायपुर धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. दुर्ग से एसआई भर्ती कैंडिडेट ने बारिश के बीच अपनी दौड़ शुरू की. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SI भर्ती रिजल्ट

09:39 AM, 10 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट, 6 जिलों में बहुत भारी बारिश - Chhattisgarh Red Alert

Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Red Alert छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के लगभग हर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग की तरफ से 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. Raipur Meteorological Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - छत्तीसगढ़ रेड अलर्ट

07:15 AM, 10 Sep 2024 (IST)

भिलाई में तेज बारिश, बीच शहर नाले में बहने से युवक की मौत - Heavy Rain in Bhilai

Heavy Rain in Bhilai, Bhilai Rain, Bhilai Man Swept Away in Drain भिलाई में तेज बारिश के बाद सुपेला चौक के पास नाले में एक युवक बह गया और उसकी मौत हो गई. युवक की उम्र 25 से 26 साल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - भिलाई में तेज बारिश

07:21 AM, 10 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी करेंगे आमरण अनशन, दुर्ग से होगा पैदल मार्च - SI Recruitment Exam

Demads For SI Recruitment Exam Result सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी ना किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन का ऐलान किया है. अभ्यर्थी आज से नया रायपुर में आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. इन्होंने इससे संबंधित सूचना कलेक्टर सहित संबंधित विभाग को भेज दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SI RECRUITMENT EXAM RESULT
Last Updated : Sep 10, 2024, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.