दुर्ग: रायपुर सांइस कॉलेज मैदान में आज होने वाले किसान प्रशिक्षण महासम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो रहे हैं. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इससे पहले शुक्रवार को सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला इकाइयों की बैठक रखी गई. इस बैठक में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि किसान सम्मेलन में प्रदेश भर के किसान जुटेंगे. दुर्ग से लगभग 25 हजार किसान सम्मेलन में पहुंचेंगे. प्रदेशभर से डेढ़ लाख किसानों के पहुंचने का अनुमान है.
किसानों के कल्याण के लिए बनाई जा रही योजनाएं: बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से रायपुर में किसान महासम्मेलन रखा गया है. दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किसान महासम्मेलन को लेकर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि, "किसानों के लिए यह बहुत बड़ा सम्मेलन होगा. बीजेपी सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बना रही हैं."
मोदी की गारंटी पूरा कर रही प्रदेश सरकार: दुर्ग सांसद ने जानकारी दी कि मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की प्रदेश सरकार ने कृषक उन्नति योजना को अमल लाने की घोषण की है. कृषक उन्नति योजना को तहत प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है, जिसका लाभ सीधे किसानों को हो रहा है. वहीं, 12 मार्च को प्रदेश की भाजपा सरकार चालू खरीफ सत्र की धान खरीदी की अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करने जा रही है. इस साल प्रदेश सरकार की ओर से 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई हैं.