ETV Bharat / state

समाधि लेने की तैयारी कर रहे बैगा को पुलिस ने पकड़ा, अस्पताल कराया गया भर्ती - BAIGA WANTED TO TAKE SAMADHI

अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर बुजुर्ग अपनी जान देने की कोशिश में था.

Baiga wanted to take samadhi
अस्पताल कराया गया भर्ती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:51 PM IST

धमतरी: पुलिस ने बुजुर्ग बैगा को पकड़ा है. पकड़े गए बैगा फूल सिंह निर्मलकर पर आरोप है कि वो समाधि लेने की तैयारी में था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे समाधि लेने से पहले पकड़ लिया. पकड़े गए बैगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरी जांच के बाद फूल सिंह निर्मलकर का बयान पुलिस दर्ज करेगी.

समाधि लेने की तैयारी में था बुजुर्ग बैगा: पुलिस के मुताबिक धमतरी के कसावाही गांव में मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हुई. भीड़ के सामने कसावाही गांंव के रहने वाले फूल सिंह निर्मलकर नाम का बुजुर्ग बैगा समाधि लेना चाहता था. प्रशासन की टीम को जैसे ही इस बात खबर मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तुरंत बुजुर्ग बैगा को अपनी कस्टडी में ले लिया. कस्टडी में लेने के बाद बैगा को अस्पताल लाया गया. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बैगा क्यों अंधविश्वास में पड़कर समाधि लेना चाहता है.

अस्पताल कराया गया भर्ती (ETV Bharat)

फूल सिंह निर्मलकर कसावाही गांव का रहने वाला है. गांव के लोगों का इलाज झाड़ फूंक के नाम पर करता है. गांव के पास ही उसने अपने लिए समाधि स्थल बनाया. समाधि लेने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. इलाज के लिए बैगा को भर्ती कराया गया है. :पी के प्रेमी, एसडीएम

एसडीएम की अपील: एसडीएम ने गांव वालों से भी अपील करते हुए कहा है कि झाड़ फूंक और समाधि जैसे अंधविश्वास में नहीं पड़ें. अगर किसी की तबीयत खराब है तो अस्पताल में इलाज के लिए जाएं. झाड़ फूंक से किसी बीमारी का अंत नहीं होता है. समाधि लेना अंधविश्वास है. मानसिक रुप से बीमार होने पर मरीज इस तरह के काम करता है. ऐसे लोगों को समय पर इलाज मिले इसका बंदोबस्त करना चाहिए.

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज, अंधविश्वास पड़ सकता था भारी, लेकिन अस्पताल में बची जान
जादू टोना के शक में हत्या पर सीएम साय, कहा- दुखद, 21वीं सदी में हो रही ऐसी घटनाएं - CM Vishnudeo Sai
आस्था या अंधविश्वास! मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार

धमतरी: पुलिस ने बुजुर्ग बैगा को पकड़ा है. पकड़े गए बैगा फूल सिंह निर्मलकर पर आरोप है कि वो समाधि लेने की तैयारी में था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे समाधि लेने से पहले पकड़ लिया. पकड़े गए बैगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरी जांच के बाद फूल सिंह निर्मलकर का बयान पुलिस दर्ज करेगी.

समाधि लेने की तैयारी में था बुजुर्ग बैगा: पुलिस के मुताबिक धमतरी के कसावाही गांव में मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हुई. भीड़ के सामने कसावाही गांंव के रहने वाले फूल सिंह निर्मलकर नाम का बुजुर्ग बैगा समाधि लेना चाहता था. प्रशासन की टीम को जैसे ही इस बात खबर मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तुरंत बुजुर्ग बैगा को अपनी कस्टडी में ले लिया. कस्टडी में लेने के बाद बैगा को अस्पताल लाया गया. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बैगा क्यों अंधविश्वास में पड़कर समाधि लेना चाहता है.

अस्पताल कराया गया भर्ती (ETV Bharat)

फूल सिंह निर्मलकर कसावाही गांव का रहने वाला है. गांव के लोगों का इलाज झाड़ फूंक के नाम पर करता है. गांव के पास ही उसने अपने लिए समाधि स्थल बनाया. समाधि लेने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. इलाज के लिए बैगा को भर्ती कराया गया है. :पी के प्रेमी, एसडीएम

एसडीएम की अपील: एसडीएम ने गांव वालों से भी अपील करते हुए कहा है कि झाड़ फूंक और समाधि जैसे अंधविश्वास में नहीं पड़ें. अगर किसी की तबीयत खराब है तो अस्पताल में इलाज के लिए जाएं. झाड़ फूंक से किसी बीमारी का अंत नहीं होता है. समाधि लेना अंधविश्वास है. मानसिक रुप से बीमार होने पर मरीज इस तरह के काम करता है. ऐसे लोगों को समय पर इलाज मिले इसका बंदोबस्त करना चाहिए.

गोबर में गाड़कर युवक का इलाज, अंधविश्वास पड़ सकता था भारी, लेकिन अस्पताल में बची जान
जादू टोना के शक में हत्या पर सीएम साय, कहा- दुखद, 21वीं सदी में हो रही ऐसी घटनाएं - CM Vishnudeo Sai
आस्था या अंधविश्वास! मैनपाट के इस मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति का बढ़ रहा आकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.