ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में कार और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN AMBIKAPUR

अंबिकापुर में कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है.

ROAD ACCIDENT IN AMBIKAPUR
अंबिकापुर में दर्दनाक सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 11:00 PM IST

अंबिकापुर: अंबिकापुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक से एक कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की असमय मौत हो गई. दुर्घटना में एक शख्स बुरी तरह घायल हुआ है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना कोहरे की वजह से हुआ है. उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ.

गुमगा में हुआ हादसा: सरगुजा के उदयपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग पर्यटन स्थल मैनपाट गाड़ी से घूमने जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा गुमगा गांव के पास हुआ. पुलिस अधिकारी ने बहताया कि नेशनल हाईवे 130 पर घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई. कार में सवार मृतकों की पहचान संजू साहू, राहुल साहू, दुष्यंत देवांगन और स्वप्निल हेमने के रूप में हुई है. ये सभी रायपुर के न्यू चंगोराभाटा इलाके के निवासी हैं. सब लोगों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है.

घायल व्यक्ति को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. ट्रक ड्राइवर मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया- उदयपुर पुलिस, सरगुजा

ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और ट्रक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार के मलबे से कटर मशीन के जरिए सभी की डेड बॉडी निकाली गई.

सोर्स: पीटीआई

कवर्धा में चलती बस में लगी आग, मुंगेली से लखनऊ जा रही थी बस, बाल बाल बची 60 लोगों की जिंदगी

रामानुजगंज रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीण को कुचला

अंबिकापुर: अंबिकापुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक से एक कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की असमय मौत हो गई. दुर्घटना में एक शख्स बुरी तरह घायल हुआ है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना कोहरे की वजह से हुआ है. उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ.

गुमगा में हुआ हादसा: सरगुजा के उदयपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग पर्यटन स्थल मैनपाट गाड़ी से घूमने जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा गुमगा गांव के पास हुआ. पुलिस अधिकारी ने बहताया कि नेशनल हाईवे 130 पर घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई. कार में सवार मृतकों की पहचान संजू साहू, राहुल साहू, दुष्यंत देवांगन और स्वप्निल हेमने के रूप में हुई है. ये सभी रायपुर के न्यू चंगोराभाटा इलाके के निवासी हैं. सब लोगों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है.

घायल व्यक्ति को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. ट्रक ड्राइवर मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया- उदयपुर पुलिस, सरगुजा

ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और ट्रक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार के मलबे से कटर मशीन के जरिए सभी की डेड बॉडी निकाली गई.

सोर्स: पीटीआई

कवर्धा में चलती बस में लगी आग, मुंगेली से लखनऊ जा रही थी बस, बाल बाल बची 60 लोगों की जिंदगी

रामानुजगंज रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीण को कुचला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.