रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है. जबकि इससे पहले जनवरी के महीने में ही 88 अफसरों को इधर से उधर किया गया था. अब तक कुल 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. बीती रात 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. उसके बाद गुरुवार को सात और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
गुरुवार को जारी आदेश में जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. उसमें आईएएस ऑफिसर्स संबित मिश्रा हैं. उन्हें जशपुर के जिला पंचायत सीईओ से कोरबा का जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया गया है. इसी तरह 2019 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार को राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ से बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर पद पर तैनात किया गया है. अभिषेक कुमार को अंबिकापुर नगर निगम कमिश्नर से ट्रांसफर करते हुए जिला पंचायत सीईओ जशपुर बनाया गया है. साल 2020 की IAS अधिकारी सुरुचि सिंह को राजनांदगांव का जिला पंचायत CEO नियुक्त किया गया है.
बुधवार को इन अधिकारियों का हुआ तबादला
- सीआर प्रसन्ना, सचिव, सहकारिता विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
- राजेश सिंह राणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- महादेव कांवरे, संचालक, COMO CHHATTISG कोष एवं लेखा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, पेंशन का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
- डोमन सिंह, विशेष सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए अपर आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
- पदुम सिंह एल्मा, विशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्रबंध संचालक, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- पुष्पा साहू, संयुक्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और अति. प्रभार संयुक्त सचिव, वन विभाग, संयुक्त सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार मिला.
- आनंद कुमार मसीह, सचिव, छ.ग. पुलिस जवाबदेही प्राधिकार को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, वक्फ सर्वे के पद पर पदस्थ किया गया. आनंद कुमार मसीह, आयुक्त, वक्फ सर्वे का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् आयुक्त, वक्फ सर्वे के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है.
- ऋतुराज रघुवंशी, संचालक, स्वास्थ्य सेवायें को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवायें के पद पर पदस्थ किया गया.
- अमृत विकास तोपनो, संयुक्त सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के पद का प्रभार मिला. अमृत विकास तोपनो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है.
- तुलिका प्रजापति, संचालक, महिला एवं बाल विकास को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- गोपाल वर्मा, उप सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, छ.ग. राज्य सूचना आयोग के पद पर पदस्थ किया गया है. गोपाल वर्मा, छ.ग. राज्य सूचना आयोग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् सचिव, छ.ग. राज्य सूचना आयोग के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है.