ETV Bharat / state

बिलासपुर हाईकोर्ट से कवासी लकमा को बड़ी राहत, सुकमा का बंगला खाली करने के आदेश पर रोक

Chhattisgarh High Court कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस नेता और कोंटा विधायक कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के सुकमा में आवंटित कवासी लखमा का बंगला खाली करने के आदेश पर स्टे लगा दिया है. नक्सलियों से खतरे को देखते हुए कोंटा विधायक कवासी लखमा के पक्ष में यह फैसला बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनाया है. Former Minister Kawasi Lakhma

Chhattisgarh High Court
हाईकोर्ट से कवासी लकमा को राहत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 12:40 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद राज्य शासन की ओर से सुकमा में कवासी लखमा को आवंटित बंगला खाली करने का आदेश दिया गया था. जिसके खिलाफ पूर्व मंत्री लखमा ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए आज बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य शासन के आदेश पर स्टे लगा दिया है.

बिलासपुर हाईकोर्ट में आदेश को दी चुनौती : पूर्व मंत्री कवासी लखमा को सुकमा एसपी बंगला के पास आवास आवंटित किया गया था, जिसे खाली करने का आदेश जारी किया गया है. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद उन्हें दूसरी जगह आवास आवंटित करने का आदेश जारी किया गया है. कोंटा विधायक कवासी लखमा ने एडवोकेट अविनाश के मिश्रा के माध्यम से बिलासपुर हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती दी.

बिलासपुर हाईकोर्ट ने आदेश पर लगाया स्टे: कोंटा विधायक कवासी लखमा ने बिलासपुर हाईकोर्ट को बताया कि नक्सलियों के हिट लिस्ट में होने की वजह से उन्हें सुकमा एसपी बंगला के पास आवास आवंटित किया गया था. ताकि सुकमा एसपी बंगले के साथ साथ उनके बंगले की सुरक्षा भी कड़ी रहेगी. बिलासपुर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को आवास आवंटन नियम प्रस्तुत करने को कहा था. जिसके बाद आज मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने बंगला खाली करने के आदेश पर स्टे दिया है.

नक्सलियों के हिट लिस्ट में हैं लखमा : बस्तर के कोंटा विधानसभा से पूर्व मंत्री कवासी लखमा छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इसी वजह से नक्सली उन्हें अपनी हिट लिस्ट में रखे हैं. कवासी लखमा पर नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए राज्य शासन ने जेट प्लस सुरक्षा दी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुकमा एसपी बंगला से लगा हुआ आवास आवंटित किया गया. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद उन्हें दूसरी जगह आवास आवंटित करने का आदेश जारी किया गया. इस मकान को मंत्री केदार कश्यप भी आवंटित कराना चाह रहे हैं. प्रशासन की ओर से मंत्री केदार कश्यप के नाम पर उस आवास का आवंटन भी कर दिया गया है. इसी आदेश पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रोक लगाई है.

मीसाबंदियों के श्राप के कारण भूपेश सरकार का पतन, लोकसभा की 11 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की: सच्चिदानंद उपासने
महादेव सट्टा एप मामले में नीतीश दीवान ईडी की तीन दिन की रिमांड पर, हो सकते हैं बड़े खुलासे
छत्तीसगढ़ में साय सरकार का बड़ा फैसला, एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद राज्य शासन की ओर से सुकमा में कवासी लखमा को आवंटित बंगला खाली करने का आदेश दिया गया था. जिसके खिलाफ पूर्व मंत्री लखमा ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए आज बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य शासन के आदेश पर स्टे लगा दिया है.

बिलासपुर हाईकोर्ट में आदेश को दी चुनौती : पूर्व मंत्री कवासी लखमा को सुकमा एसपी बंगला के पास आवास आवंटित किया गया था, जिसे खाली करने का आदेश जारी किया गया है. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद उन्हें दूसरी जगह आवास आवंटित करने का आदेश जारी किया गया है. कोंटा विधायक कवासी लखमा ने एडवोकेट अविनाश के मिश्रा के माध्यम से बिलासपुर हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती दी.

बिलासपुर हाईकोर्ट ने आदेश पर लगाया स्टे: कोंटा विधायक कवासी लखमा ने बिलासपुर हाईकोर्ट को बताया कि नक्सलियों के हिट लिस्ट में होने की वजह से उन्हें सुकमा एसपी बंगला के पास आवास आवंटित किया गया था. ताकि सुकमा एसपी बंगले के साथ साथ उनके बंगले की सुरक्षा भी कड़ी रहेगी. बिलासपुर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को आवास आवंटन नियम प्रस्तुत करने को कहा था. जिसके बाद आज मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने बंगला खाली करने के आदेश पर स्टे दिया है.

नक्सलियों के हिट लिस्ट में हैं लखमा : बस्तर के कोंटा विधानसभा से पूर्व मंत्री कवासी लखमा छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इसी वजह से नक्सली उन्हें अपनी हिट लिस्ट में रखे हैं. कवासी लखमा पर नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए राज्य शासन ने जेट प्लस सुरक्षा दी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुकमा एसपी बंगला से लगा हुआ आवास आवंटित किया गया. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद उन्हें दूसरी जगह आवास आवंटित करने का आदेश जारी किया गया. इस मकान को मंत्री केदार कश्यप भी आवंटित कराना चाह रहे हैं. प्रशासन की ओर से मंत्री केदार कश्यप के नाम पर उस आवास का आवंटन भी कर दिया गया है. इसी आदेश पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रोक लगाई है.

मीसाबंदियों के श्राप के कारण भूपेश सरकार का पतन, लोकसभा की 11 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की: सच्चिदानंद उपासने
महादेव सट्टा एप मामले में नीतीश दीवान ईडी की तीन दिन की रिमांड पर, हो सकते हैं बड़े खुलासे
छत्तीसगढ़ में साय सरकार का बड़ा फैसला, एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.