ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन को एक्सपो के लिए जापान से बुलावा, जनदर्शन में सीएम साय ने कहा-सामान पैक कीजिए, हम भेजेंगे टोक्यो - Jandarshan Program In Raipur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:39 PM IST

Jandarshan Program In Raipur छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वूमेन रायपुर में सीएम जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची. उन्होंने सीएम साय से जापान में होने वाले एक्सपो में शामिल होने के लिए आर्थिक दिक्कत के बारे में बताया. इस पर सीएम ने कहा- आप हमारे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रोल मॉडल हो, अपना सामान बांध लीजिए. हम आपको जापान भिजवाएंगे. damayanti soni

Jandarshan Program In Raipur
छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन दमयंती सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. हर गुरुवार को सीएम निवास ने जनदर्शन लगेगा जिसमें हर आम और खास सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर सकेगा. गुरुवार को सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के कई लोगों के साथ दमयंती सोनी भी पहुंची. दमयंती सोनी छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं.

छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन: राजनांदगांव से आई दमयंती सोनी 61 साल की हैं. दमयंती छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं. वे न केवल फर्राटे से जेसीबी चलाती हैं बल्कि देश भर के एक्सपो में इन्हें भाग लेने के लिए बुलाया जाता है. ऐसे ही जापान से इन्हें बुलावा आया है लेकिन कुछ आर्थिक दिक्कतों की वजह से एक्सपो में शामिल नहीं हो पा रही है. अपनी इसी दिक्कत को उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया.

दमयंती को जापान एक्सपो के लिए बुलावा: दमयंती सोनी की परेशानी सुनने के बाद सीएम साय ने उन्हें आश्वस्त किया कि "आप छत्तीसगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं. आप छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रोलमॉडल हैं. जनदर्शन के माध्यम से आपसे मुलाकात हुई है.आप सामान पैक करें, सरकार आपको जापान भेजेगी.आप तैयारी करें."

सीएम साय से मुलाकात करने के बाद दमयंती सोनी काफी खुश नजर आई. उन्होंने बताया कि वह देश भर में कई एक्सपो में भाग ले चुकी है. कई कंपनियों के साथ काम कर रही है. 61 साल की दमयंती ने कहा कि अगले 4 साल तक वह जेसीबी चलाती रहेंगी.

सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम, युवा, बुजुर्ग समेत स्कूली बच्चे भी समस्या लेकर पहुंचे - Jandarshan program
Jal Jeevan Mission: जलजीवन मिशन को लेकर जिले को मिला सम्मान, लेकिन धरातल में काम अधूरा, जनदर्शन में ग्रामीणों ने की शिकायत
MCB News: जनदर्शन में परिवार ने की इच्छामृत्यु की मांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. हर गुरुवार को सीएम निवास ने जनदर्शन लगेगा जिसमें हर आम और खास सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर सकेगा. गुरुवार को सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के कई लोगों के साथ दमयंती सोनी भी पहुंची. दमयंती सोनी छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं.

छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन: राजनांदगांव से आई दमयंती सोनी 61 साल की हैं. दमयंती छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं. वे न केवल फर्राटे से जेसीबी चलाती हैं बल्कि देश भर के एक्सपो में इन्हें भाग लेने के लिए बुलाया जाता है. ऐसे ही जापान से इन्हें बुलावा आया है लेकिन कुछ आर्थिक दिक्कतों की वजह से एक्सपो में शामिल नहीं हो पा रही है. अपनी इसी दिक्कत को उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया.

दमयंती को जापान एक्सपो के लिए बुलावा: दमयंती सोनी की परेशानी सुनने के बाद सीएम साय ने उन्हें आश्वस्त किया कि "आप छत्तीसगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं. आप छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए रोलमॉडल हैं. जनदर्शन के माध्यम से आपसे मुलाकात हुई है.आप सामान पैक करें, सरकार आपको जापान भेजेगी.आप तैयारी करें."

सीएम साय से मुलाकात करने के बाद दमयंती सोनी काफी खुश नजर आई. उन्होंने बताया कि वह देश भर में कई एक्सपो में भाग ले चुकी है. कई कंपनियों के साथ काम कर रही है. 61 साल की दमयंती ने कहा कि अगले 4 साल तक वह जेसीबी चलाती रहेंगी.

सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम, युवा, बुजुर्ग समेत स्कूली बच्चे भी समस्या लेकर पहुंचे - Jandarshan program
Jal Jeevan Mission: जलजीवन मिशन को लेकर जिले को मिला सम्मान, लेकिन धरातल में काम अधूरा, जनदर्शन में ग्रामीणों ने की शिकायत
MCB News: जनदर्शन में परिवार ने की इच्छामृत्यु की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.