राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के दिव्यांगजनों को केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री ने बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ विनोद कुमार ने वर्चुअल माध्यम से राजनांदगांव के ठाकुरटोला स्थित सीआरसी सेंटर भवन का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सहित राज्य मंत्री भी शामिल हुए. दिव्यांग जनों को ट्रेनिंग के लिहाज से यह समेकित क्षेत्रीय केंद्र बेहद महत्वपूर्ण है. यहां दिव्यांगों को उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा.
दिव्यांगों को सीआरसी सेंटर भवन की सौगात: इस सीआरसी सेंटर के भवन को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस सीआरसी सेंटर का फर्स्ट फेस आज बनकर तैयार हो गया है, जिसका केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ विनोद कुमार ने लोकार्पण किया है. इस भवन से दिव्यांग जनों को ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें उपकरण भी इस सेंटर से उपलब्ध कराया जाएगा. दिव्यांग जनों के लिए सर्व सुविधायुक्त यह भवन उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
दिव्यांगों के लिए सभी सुविधाएं हैं उपलब्ध: जिले के ठाकुरटोला में सीआरसी भवन का लोकार्पण आज किया गया. इस दो मंजिल भवन में दिव्यांगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इमारत को सभी प्रकार के दिव्यांग जनों की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) में दिव्यांगजनों को फिजियोथैरेपी, शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप, विशेष शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण व्यावसायिक प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं दी जाएंगी.
राजनांदगांव सांसद भी रहे मौजूद: सीआरसी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव जिले को बड़ी सौगात दी है. यह प्रदेश का पहला सीआरसी सेंटर है, जहां दिव्यांग जनों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसका फर्स्ट फेस में बनकर तैयार हो गया है और बचा हुआ फेस भी जल्दी से जल्दी तैयार कर लिया जाएगा."
राजनांदगांव के ठाकुर टोला में बनाया भवन निश्चित ही दिव्यांगजनों के लिए और प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. अब से प्रदेश के दिव्यांग जनों को सर्व सुविधायुक्त इस भवन में सभी सुविधाएं प्राप्त होगी. जिससे ट्रेनिंग से लेकर इलाज में उन्हें काफी मदद मिलेगा.