ETV Bharat / state

पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में चली गोली, एक्सिडेंटल फायरिंग में प्रधान आरक्षक की मौत - Raipur accidental firing

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 12:48 PM IST

रायपुर में शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन रायपुर स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगला से गोली चलने की घटना सामने आई है. सुरक्षा में लगे हुए जवानों से हथियारों की सफाई के दौरान गोली चली है. इस हादसे में प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई और एक अन्य घायल है, जिसका मेकाहारा में इलाज जारी है.

RAIPUR ACCIDENTAL FIRING
रायपुर में एक्सिडेंटल फायरिंग

रायपुर: राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चल गई. इस हादसे में प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई है. साथ ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे की हथेली में चोट आई है. एक्सीडेंटल फायरिंग की आशंका पुलिस जता रही है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस जुटी है.

हथियारों की सफाई के दौरान चली गोली: रायपुर शहर एडिशनल एपी लखन पटले ने बताया, "शुक्रवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच सिविल लाइन स्थित विधायक देवती कर्मा के बंगले में यह हादसा हुआ है. वीआईपी सुरक्षा कंपनी के जवानों हथियार की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. ये जवान आशीष कर्मा की सुरक्षा में लगे हुए थे.

"असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरक में अपने हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. गोली असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली के पार होने के बाद सीधे प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने पर जा लगी. हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, लेकिन अजय सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं प्लाटून कमांडर का इलाज जारी है." - लखन पटले, एएसपी, रायपुर शहर

घटना की जांच में जुटी पुलिस : पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजूरी के रहने वाले थे. जबकि घायल असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे भिंड का रहने वाला है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस गंभीरता से जुटी है.

दंतेवाड़ा में एक्सिडेंटल फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - DANTEWADA Accidental Firing
दुर्ग में दामाद बना दरिंदा, आपसी रंजिश में ससुर को मार दी गोली - shot father in law in durg
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story

रायपुर: राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चल गई. इस हादसे में प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई है. साथ ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे की हथेली में चोट आई है. एक्सीडेंटल फायरिंग की आशंका पुलिस जता रही है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस जुटी है.

हथियारों की सफाई के दौरान चली गोली: रायपुर शहर एडिशनल एपी लखन पटले ने बताया, "शुक्रवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच सिविल लाइन स्थित विधायक देवती कर्मा के बंगले में यह हादसा हुआ है. वीआईपी सुरक्षा कंपनी के जवानों हथियार की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. ये जवान आशीष कर्मा की सुरक्षा में लगे हुए थे.

"असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरक में अपने हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. गोली असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली के पार होने के बाद सीधे प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने पर जा लगी. हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, लेकिन अजय सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं प्लाटून कमांडर का इलाज जारी है." - लखन पटले, एएसपी, रायपुर शहर

घटना की जांच में जुटी पुलिस : पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजूरी के रहने वाले थे. जबकि घायल असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे भिंड का रहने वाला है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस गंभीरता से जुटी है.

दंतेवाड़ा में एक्सिडेंटल फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - DANTEWADA Accidental Firing
दुर्ग में दामाद बना दरिंदा, आपसी रंजिश में ससुर को मार दी गोली - shot father in law in durg
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद भी AK-47 से नक्सलियों पर गोलियों की बौछार करते रहे श्रीकांत, कहा-आतंक का करेंगे अंत - Bijapur encounter update story
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.