ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सब्जी खरीदने मार्केट पहुंचे कांग्रेसी - छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अजीब प्रदर्शन

Congress Protests Against Inflation जैसे जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां लोगों का वोट बैंक पाने तरह तरह की कोशिश कर रही है. सत्ता पक्ष भाजपा केंद्र की योजनाएं गिनाकर लोगों का ध्यान खींच रही है तो कांग्रेस महंगाई को एक बार बड़ा हथियार बनाकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की प्लानिंग कर रही है. Lok Sabha Elections

Congress unique protests
सब्जी किराना खरीद कर आंदोलन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 2, 2024, 8:57 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 2:48 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. जिसे देखते हुए एक बार फिर महंगाई को मुद्दा बनाते हुए, कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. कांग्रेस प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन कर रही है. महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेता अलग अलग बाजार पहुंचकर सब्जी और किराना सामान की खरीदारी कर रहे हैं.

शास्त्री बाजार पहुंचे दीपक बैज: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर के शास्त्री बाजार पहुंचे और सब्जी खरीदी. बैज ने मटर और लहसुन अदरक की खरीदी की. बैज ने एक्स पर लिखा-" केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं. खाने पीने की चीजें, सब्जियां, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है."

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: इससे पहले तक महंगाई के विरोध में कई तरह के प्रदर्शन हुए. सड़क पर खाना बनाना, साइकिल चलाना, गाड़ियां ठेले पर ढोकर ले जाना जैसे प्रदर्शन हुए. लेकिन इस बार कांग्रेस मार्केट में सब्जी, किराना सहित रोजमर्रा की चीजें खरीदकर प्रदर्शन कर रही है.

प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता सब्जी बाजार, किराना दुकान से विभिन्न रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद कर प्रतीकात्मक रूप से महंगाई का विरोध करेंगे. सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश,कांग्रेस मीडिया विभाग

बालोद में घड़ी चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन: बालोद जिले में भी कांग्रेस ने देश भर में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. महंगाई के खिलाफ झंडे लेकर कांग्रेसी शहर में प्रदर्शन करते नजर आए. बालोद शहर के घड़ी चौक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई जैसे खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल,डीजल, एलपीजी, सीएनजी पीएनजी की कीमतें बढ़ी है. जिसके खिलाफ घड़ी चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन: पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा था. इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस आंदोलन करती रही बावजूद इसके कांग्रेस को बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन से महंगाई कितनी कम होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन ग्राहकी बढ़ने से दुकानदारों का फायदा जरूर होगा.

हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज
संदेशखाली की घटना के खिलाफ उबला समाज, जनजातीय समाज की महिलाओं का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एकलव्य आवासीय विद्यालय की मांग पर सड़क पर संग्राम, ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय बैरियर पर किया चक्का जाम

रायपुर: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. जिसे देखते हुए एक बार फिर महंगाई को मुद्दा बनाते हुए, कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. कांग्रेस प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन कर रही है. महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेता अलग अलग बाजार पहुंचकर सब्जी और किराना सामान की खरीदारी कर रहे हैं.

शास्त्री बाजार पहुंचे दीपक बैज: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर के शास्त्री बाजार पहुंचे और सब्जी खरीदी. बैज ने मटर और लहसुन अदरक की खरीदी की. बैज ने एक्स पर लिखा-" केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं. खाने पीने की चीजें, सब्जियां, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है."

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: इससे पहले तक महंगाई के विरोध में कई तरह के प्रदर्शन हुए. सड़क पर खाना बनाना, साइकिल चलाना, गाड़ियां ठेले पर ढोकर ले जाना जैसे प्रदर्शन हुए. लेकिन इस बार कांग्रेस मार्केट में सब्जी, किराना सहित रोजमर्रा की चीजें खरीदकर प्रदर्शन कर रही है.

प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता सब्जी बाजार, किराना दुकान से विभिन्न रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद कर प्रतीकात्मक रूप से महंगाई का विरोध करेंगे. सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश,कांग्रेस मीडिया विभाग

बालोद में घड़ी चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन: बालोद जिले में भी कांग्रेस ने देश भर में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. महंगाई के खिलाफ झंडे लेकर कांग्रेसी शहर में प्रदर्शन करते नजर आए. बालोद शहर के घड़ी चौक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई जैसे खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल,डीजल, एलपीजी, सीएनजी पीएनजी की कीमतें बढ़ी है. जिसके खिलाफ घड़ी चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन: पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा था. इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस आंदोलन करती रही बावजूद इसके कांग्रेस को बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन से महंगाई कितनी कम होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन ग्राहकी बढ़ने से दुकानदारों का फायदा जरूर होगा.

हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज
संदेशखाली की घटना के खिलाफ उबला समाज, जनजातीय समाज की महिलाओं का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एकलव्य आवासीय विद्यालय की मांग पर सड़क पर संग्राम, ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय बैरियर पर किया चक्का जाम
Last Updated : Mar 2, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.