बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परपोड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चुनावी आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम साय ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील की.
"मोदी की गारंटी हो रही पूरी": आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो गारंटी है, उसे हमने पूरा किया. महतारी वंदन योजना, किसानों के दो साल के बोनस और 3100 की कीमत से धान की खरीदी सहित सभी वादों को हमने पूरा किया है. डबल इंजन की सरकार के लिए भाजपा को मजबूत करने के लिए अब आपकी आवश्यकता है.
पिछली सरकार पर सीएम ने किया तीखा प्रहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "पिछली कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है. छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया. कोयला में घोटाला किया, शराब में घोटाला किया. जिसका नतीजा यह है कि आज कांग्रेस के नेता जेल में है"
"छत्तीसगढ़ का यह दुर्भाग्य है कि जो प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, आज उनके ऊपर महादेव सट्टा ऐप को लेकर एफआईआर है. ऐसे कांग्रेसियों को इस बार लोकसभा चुनाव में मजा चखाना है और प्रदेश की एक भी सीट उन्हें नहीं देना है." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
500 से अधिक लोगों ने किया भाजपा प्रवेश: बीजेपी की आमसभा नगर पंचायत परपोड़ी के लाल सिंह मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. नए सदस्यों को मुख्यमंत्री ने भाजपा गमछा पहनकर अभिनंदन किया. आमसभा को डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय बघेल और खाद्य मंत्री दयाल दास ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सजा विधायक ईश्वर साहू और बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी मौजूद रहे.
साहू समाज को लेकर दिया बड़ा बयान: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेसी के दुर्ग लोकसभा प्रत्यशी राजेन्द्र साहू को साहू समाज से मिल रहे समर्थन पर कहा, "साहू समाज के लोग देश हित मे काम करते हैं. समाजिक समरसता की भावना को लेकर देश को कैसे शिखर पर ले जाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साहू समाज के मन में भी यही बात है. मेरे मन की व्यक्तिगत आत्मीयता साहू समाज के लोगों के साथ है. मैं जहां पैदा हुआ, वहां भी साहू समाज के 75 फीसदी लोग रहते हैं.
विजय ने ताराचंद साहू को बताया राजनीतिक गुरु: पुर्व सांसद स्व ताराचंद साहू को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए विजय बघेल ने कहा, "ताराचंद साहू ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के गढ़ को भेद के भाजपा को जीत दिलाया था. मुझे विश्वास है पिछली बार से भी अधिक मतों से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जीतेंगे.
साहू मतदाताओं का गढ़ है दुर्ग लोकसभा क्षेत्र: छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता साहू समाज से आते हैं. कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए साहू समाज से आने वाले राजेंद्र साहू को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जिसे लेकर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की पेंच फंसती नजर आ रही है. मीडिया ने परपोड़ी में विजय बघेल से जब सामाजिक मुद्दे पर लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साहू समाज को बीजेपी के साथ मिलने का दावा किया.