ETV Bharat / state

कांकेर में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, जिले में 8 नए परीक्षा केन्द्र बने

Chhattisgarh board exam 2024:कांकेर में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. जिले में 8 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 128 हो गई है.

Chhattisgarh board exam 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 8:05 PM IST

कांकेर में बोर्ड परीक्षा

कांकेर: इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 8 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नए परीक्षा केंद्र बनने से छात्रों को अब परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से तो 10वीं की परीक्षा 2 मार्च के से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के लिए जिले में 8 नए केंद्र बनाए जाे से कुल 128 परीक्षा केंद्र हो गए हैं.

कई क्षेत्र के स्टूडेंट्स की समस्या हुई कम: पहले कांकेर जिले के नाथिया नवागांव के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पांच किमी दूर बागोडार जाना पड़ता था. अब बच्चे अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे. वहीं, कुरेनार के छात्रों को 12. किमी दूर बांदे परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था. पानावार के छात्रों को पहले 10 किमी दूर बांदे जाना पड़ता था. वहीं, मरकाटोला के छात्रों को पहले परीक्षा देने के लिए 8 किमी दूर पूरी जाना पड़ता था. तालाकुर्रा के छात्रों को पहले परीक्षा देने के लिए 6 किमी दूर कोरर जाना पड़ता था. तरहुल के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पहले 9 किमी दूर दुर्गकोंदल जाना पड़ता था. हालांकि इन सभी की परेशानियां इस बार खत्म कर दी गई है. सबसे ज्यादा 24 परीक्षा केंद्र कोयलीबेड़ा विकासखंड में है. चारामा में 22, कांकेर में 22, नरहरपुर में 19, भानुप्रतापपुर में 18, अंतागढ़ में 14 तो दुर्गकोंदल विकासखंड में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पहले हमारे जिले में कुल 120 परीक्षा केन्द्र थे. अब और 8 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. यानी कि इस बार कुल 128 परीक्षा केन्द्र हैं. इनमें अतिसंवेदनशील केन्द्र 31 हैं. संवेदनशील 25 हैं. सामान्य 72 है. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. - भुवन जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, कांकेर

जिले के 31 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील: जिले में 31 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. 25 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में पड़ता है. बाकि 72 केंद्र सामान्य की श्रेणी में आता है. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्र कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ विकासखंड में पड़ता है. यहां की पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र परीक्षा देंगे. नियमित हाई स्कूल में 11534 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, हायर सेकेण्डरी में 8290 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्राइवेट में हाई स्कूल में 233 परीक्षार्थी और हायर सेकेण्डरी में 471 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र
जांजगीर चांपा बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 71 परीक्षा केंद्रों पर होगी जिला प्रशासन की चौकस नजर
नक्सलियों की उप राजधानी जगरगुंडा में बोर्ड परीक्षा, केवल 36 छात्र के लिए हेलीकॉप्टर से भेजा प्रश्न पत्र

कांकेर में बोर्ड परीक्षा

कांकेर: इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 8 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नए परीक्षा केंद्र बनने से छात्रों को अब परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से तो 10वीं की परीक्षा 2 मार्च के से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के लिए जिले में 8 नए केंद्र बनाए जाे से कुल 128 परीक्षा केंद्र हो गए हैं.

कई क्षेत्र के स्टूडेंट्स की समस्या हुई कम: पहले कांकेर जिले के नाथिया नवागांव के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पांच किमी दूर बागोडार जाना पड़ता था. अब बच्चे अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे. वहीं, कुरेनार के छात्रों को 12. किमी दूर बांदे परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था. पानावार के छात्रों को पहले 10 किमी दूर बांदे जाना पड़ता था. वहीं, मरकाटोला के छात्रों को पहले परीक्षा देने के लिए 8 किमी दूर पूरी जाना पड़ता था. तालाकुर्रा के छात्रों को पहले परीक्षा देने के लिए 6 किमी दूर कोरर जाना पड़ता था. तरहुल के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पहले 9 किमी दूर दुर्गकोंदल जाना पड़ता था. हालांकि इन सभी की परेशानियां इस बार खत्म कर दी गई है. सबसे ज्यादा 24 परीक्षा केंद्र कोयलीबेड़ा विकासखंड में है. चारामा में 22, कांकेर में 22, नरहरपुर में 19, भानुप्रतापपुर में 18, अंतागढ़ में 14 तो दुर्गकोंदल विकासखंड में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पहले हमारे जिले में कुल 120 परीक्षा केन्द्र थे. अब और 8 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. यानी कि इस बार कुल 128 परीक्षा केन्द्र हैं. इनमें अतिसंवेदनशील केन्द्र 31 हैं. संवेदनशील 25 हैं. सामान्य 72 है. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. - भुवन जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, कांकेर

जिले के 31 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील: जिले में 31 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. 25 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में पड़ता है. बाकि 72 केंद्र सामान्य की श्रेणी में आता है. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्र कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ विकासखंड में पड़ता है. यहां की पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र परीक्षा देंगे. नियमित हाई स्कूल में 11534 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, हायर सेकेण्डरी में 8290 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्राइवेट में हाई स्कूल में 233 परीक्षार्थी और हायर सेकेण्डरी में 471 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र
जांजगीर चांपा बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 71 परीक्षा केंद्रों पर होगी जिला प्रशासन की चौकस नजर
नक्सलियों की उप राजधानी जगरगुंडा में बोर्ड परीक्षा, केवल 36 छात्र के लिए हेलीकॉप्टर से भेजा प्रश्न पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.