ETV Bharat / state

जब दुर्गा, काली और चंडी का रूप धारण कर अचानक स्कूल पहुंचीं छात्राएं

स्कूलों में भी नवरात्रि की धूम है. बच्चे नाट्यमंचन कर रहे हैं. छोटी बच्चियों ने जब देवी का रूप रखा तो सब दंग रह गए.

Chhatarpur Navratri Celebration
छोटी बच्चियों ने जब देवी का रूप रखा तो सब दंग रह गए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 7:24 PM IST

छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर में नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से मां की आराधना कर भक्ति में लीन हैं. वहीं स्कूलों में भी नवरात्रि की धूम है. ऐसे में जब एक स्कूल में छात्राएं दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, काली और चंडी का रूप धारण कर पहुंची तो लोग देखकर दंग रह गए. छात्राओं ने देवी रूपों में नृत्य और नाट्य मंचन किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. अद्भुत प्रस्तुतियों के साथ, छात्रों ने देवी की शक्तियों को समझाया.

बच्चियों का स्वरूप देखकर पैरेंट्स भी दंग

छतरपुर के एक निजी स्कूल में छोटी बच्चियों ने जब देवियों का रूप धारण किया तो स्कूल स्टाफ व पैरेंट्स भी हैरान रह गए. ऐसा लग रहा था मानो साक्षात माता धरती पर उतर आई हों. आयोजन के दौरान संचालक अशोक दुबे व मयूरी दुबे, प्राचार्य राजीव जैन के साथ स्टाफ के सभी लोगों ने देवी के नौ रूपों की विधिवत आरती व पूजन किया. इस मौके पर नौ देवियों का भव्य रूप देखते ही बना. कार्यक्रम की संयोजिका श्रद्धा नगाइच ने अपने साथी शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, प्रतीक तिवारी,श्वेता रावत,रोशनी खान के साथ इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया.

छतरपुर के स्कूल में बच्चियों ने रखे देवी के विभिन्न स्वरूप (ETV BHARAT)

ALSO READ :

पन्ना में निकली 1100 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा, हजारों की संख्या में भक्त हुए शामिल

दुर्गा पंडाल की झांकी में शख्स के एक हाथ में पैग दूसरे में सिगरेट, क्या है माजरा

स्कूल में गरबा का आयोजन, नवदुर्गा की खास झांकी

छोटे बच्चों को डांडिया की तैयारी व कार्यक्रम करवाने में रचना शर्मा रश्मि दीक्षित, उजमा हाशमी, अर्चना मिश्रा, आरती सिंह, अंकिता, मानसी सोनी, खुशी लक्ष्कार, आकांक्षा तिवारी का सहयोग रहा. वहीं स्कूल की डायरेक्टर मयूरी दुबे कहती हैं "ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है. इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं से बच्चों को जोड़ना ओर रूबरू करना है." स्कूल संचालक अशोक दुवे ने बताया "हर वर्ष की भांति इस वर्ष में स्कूल में गरबा का आयोजन किया गया ओर नवदुर्गा की झांकी सजाई गई."

छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर में नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से मां की आराधना कर भक्ति में लीन हैं. वहीं स्कूलों में भी नवरात्रि की धूम है. ऐसे में जब एक स्कूल में छात्राएं दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, काली और चंडी का रूप धारण कर पहुंची तो लोग देखकर दंग रह गए. छात्राओं ने देवी रूपों में नृत्य और नाट्य मंचन किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. अद्भुत प्रस्तुतियों के साथ, छात्रों ने देवी की शक्तियों को समझाया.

बच्चियों का स्वरूप देखकर पैरेंट्स भी दंग

छतरपुर के एक निजी स्कूल में छोटी बच्चियों ने जब देवियों का रूप धारण किया तो स्कूल स्टाफ व पैरेंट्स भी हैरान रह गए. ऐसा लग रहा था मानो साक्षात माता धरती पर उतर आई हों. आयोजन के दौरान संचालक अशोक दुबे व मयूरी दुबे, प्राचार्य राजीव जैन के साथ स्टाफ के सभी लोगों ने देवी के नौ रूपों की विधिवत आरती व पूजन किया. इस मौके पर नौ देवियों का भव्य रूप देखते ही बना. कार्यक्रम की संयोजिका श्रद्धा नगाइच ने अपने साथी शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, प्रतीक तिवारी,श्वेता रावत,रोशनी खान के साथ इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया.

छतरपुर के स्कूल में बच्चियों ने रखे देवी के विभिन्न स्वरूप (ETV BHARAT)

ALSO READ :

पन्ना में निकली 1100 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा, हजारों की संख्या में भक्त हुए शामिल

दुर्गा पंडाल की झांकी में शख्स के एक हाथ में पैग दूसरे में सिगरेट, क्या है माजरा

स्कूल में गरबा का आयोजन, नवदुर्गा की खास झांकी

छोटे बच्चों को डांडिया की तैयारी व कार्यक्रम करवाने में रचना शर्मा रश्मि दीक्षित, उजमा हाशमी, अर्चना मिश्रा, आरती सिंह, अंकिता, मानसी सोनी, खुशी लक्ष्कार, आकांक्षा तिवारी का सहयोग रहा. वहीं स्कूल की डायरेक्टर मयूरी दुबे कहती हैं "ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है. इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं से बच्चों को जोड़ना ओर रूबरू करना है." स्कूल संचालक अशोक दुवे ने बताया "हर वर्ष की भांति इस वर्ष में स्कूल में गरबा का आयोजन किया गया ओर नवदुर्गा की झांकी सजाई गई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.