ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम जा रहा था पुलिस का ट्रक, 10 पुलिसकर्मी हुए घायल, जानिए कैसे हुआ ये हादसा - Chhatarpur police truck accident - CHHATARPUR POLICE TRUCK ACCIDENT

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास पुलिस बल के एक ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये. ये ट्रक पुलिस बल की एक टुकड़ी को लेकर बागेश्वर धाम ड्यूटी के लिए जा रहा था. फिलहाल सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

chhatarpur police truck accident
बागेश्वर धाम जा रहा था पुलिस का ट्रक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 5:39 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस बल का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस बल का यह ट्रक बागेश्वर धाम ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी ट्रक का टायर फट गया और ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को छतरपुर पुलिस बल की एक टुकड़ी बागेश्वर धाम ड्यूटी के लिए जा रही थी, जिसमें लगभग 10 पुलिसकर्मी थे. यह सभी पुलिसकर्मी ट्रक पर सवार थे, लेकिन जैसे ही यह ट्रक बागेश्वर धाम के पास बने रेलवे पुल के पास पहुंचा तो ट्रक का टायर फट गया.

टायर फटने से हुआ हादसा

टायर फंटने से ट्रक पुल के नीचे उतर गया और हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से छतरपुर जिला अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी लगते ही छतरपुर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसपी आगम जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस कर्मियों का हाल जाना. साथ एक गंभीर घायल पुलिसकर्मी को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ट्रक ड्राईवर वीर सिंह ने बताया कि ''हम सभी लोग मंगलवार की ड्यूटी के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे. सब कुछ ठीक था. तभी ब्रिज के पास अचानक से ट्रक का टायर फट गया और ट्रक पुल से नीचे उतर गया. इससे पहले की हम सब कुछ समझ पाते ट्रक पलट गया. घटना में लगभग सभी पुलिस कर्मी घायल हैं. जगदीश नाम के एक पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं जिसे रेफर किया गया है''.

ये भी पढ़ें:

कथा सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बागेश्वर, जानिये क्या है अतीत का रहस्य

CRPF जवान ने प्यार पाने के लिए छोड़ी नौकरी, लिव इन में प्रेमिका ने इतना लूटा की दे दी जान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोले राज, ज्वॉइन की राजनीतिक पार्टी! जानें क्या है चुनाव चिन्ह

शनिवार और मंगलवार को बागेश्वर धाम में होती है भीड़

दरअसल, शनिवार और मंगलवार को बागेश्वर धाम में पूरे देश से भक्त दर्शन करने और परिक्रमा के लिए आते हैं. यही वजह है कि धाम में भीड़ बहुत ज्यादा होती है. भीड़ कंट्रोल करने और व्यवस्था के लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होती है इसीलिए शनिवार और मंगलवार को पुलिस बल भेजा जाता है.

मामले की होगी जांच

छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने घटना स्थल का मुआयना भी किया है. घटना किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस बल का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस बल का यह ट्रक बागेश्वर धाम ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी ट्रक का टायर फट गया और ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को छतरपुर पुलिस बल की एक टुकड़ी बागेश्वर धाम ड्यूटी के लिए जा रही थी, जिसमें लगभग 10 पुलिसकर्मी थे. यह सभी पुलिसकर्मी ट्रक पर सवार थे, लेकिन जैसे ही यह ट्रक बागेश्वर धाम के पास बने रेलवे पुल के पास पहुंचा तो ट्रक का टायर फट गया.

टायर फटने से हुआ हादसा

टायर फंटने से ट्रक पुल के नीचे उतर गया और हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से छतरपुर जिला अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी लगते ही छतरपुर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसपी आगम जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस कर्मियों का हाल जाना. साथ एक गंभीर घायल पुलिसकर्मी को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ट्रक ड्राईवर वीर सिंह ने बताया कि ''हम सभी लोग मंगलवार की ड्यूटी के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे. सब कुछ ठीक था. तभी ब्रिज के पास अचानक से ट्रक का टायर फट गया और ट्रक पुल से नीचे उतर गया. इससे पहले की हम सब कुछ समझ पाते ट्रक पलट गया. घटना में लगभग सभी पुलिस कर्मी घायल हैं. जगदीश नाम के एक पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं जिसे रेफर किया गया है''.

ये भी पढ़ें:

कथा सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बागेश्वर, जानिये क्या है अतीत का रहस्य

CRPF जवान ने प्यार पाने के लिए छोड़ी नौकरी, लिव इन में प्रेमिका ने इतना लूटा की दे दी जान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोले राज, ज्वॉइन की राजनीतिक पार्टी! जानें क्या है चुनाव चिन्ह

शनिवार और मंगलवार को बागेश्वर धाम में होती है भीड़

दरअसल, शनिवार और मंगलवार को बागेश्वर धाम में पूरे देश से भक्त दर्शन करने और परिक्रमा के लिए आते हैं. यही वजह है कि धाम में भीड़ बहुत ज्यादा होती है. भीड़ कंट्रोल करने और व्यवस्था के लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होती है इसीलिए शनिवार और मंगलवार को पुलिस बल भेजा जाता है.

मामले की होगी जांच

छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने घटना स्थल का मुआयना भी किया है. घटना किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.