ETV Bharat / state

छतरपुर में दुष्कर्म-हत्या के इनामी आरोपी ने सुसाइड कर पुलिस को चौंकाया - CHHATARPUR MURDER ACCUSED SUICIDE

छतरपुर में हत्या के इनामी आरोपी ने सुसाइड कर लिया. एक दिन पहले ही उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Chhatarpur Murder Accused Suicide
हत्या के इनामी आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 1:07 PM IST

छतरपुर। जिले के मोराहा गोलीकांड में लगातार नया मोड़ आ रहा है. दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी ने वारदात के एक दिन बाद 8 अक्टूबर को पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. कुछ देर बाद आरोपी ने जान दे दी. बता दें कि सिविल लाइन थाना के ग्राम मोराहा में हत्या के आरोपी भोला अहिरवार ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया था. पोस्ट में उसने बताया कि उस पर फर्जी केस लगाया गया है. उसने लिखा कि इस समय वह सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड पर बैठा हुआ है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला. अगले उसके सुसाइड करने की खबर आ गई.

दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के घर पर की थी फायरिंग

दरअसल, 7 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने के मोरहा गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. मामले के अनुसार रेप के मामले में राजीनामा ना करने के मामले में भोला अहिरवार ने घर मे घुसकर गोलीकांड किया था, इसमें एक बुजुर्ग को मौत हुई थी. पीड़ित और उसका चाचा घायल हुए थे. आरोपी पर DIG ललित शाक्यवार ने 20 हजार का इनाम घोषित किया. SP अगम जैन द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए SIT टीम का गठन कर दिया गया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगीं.

ALSO READ :

लड़की से कहा करो राजीनामा, न मानी तो घर में घुस दादा चाचा और लड़की को मारी गोली

बैतूल में बीजेपी नेता का पिस्टल के साथ मिला शव, 3 पेज के सुसाइड नोट से सनसनी

पीड़ित परिवार ने भी लगाए थे पुलिस पर आरोप

इसके बाद आरोपी ने अपनी फेसबुक से एक पोस्ट डालते हुए पुलिस पर आरोप लगाए ओर खुद को गिरफ्तारी के लिए जगह बताई. इस मामले में सिविल लाइन टीआई वाल्मीक चौबे का कहना है कि ये आरोप गलत हैं. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश को गई लेकिन वह फरार हो गया. घर के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया. वहीं, पीड़ित की बहन व परिवार का कहना है कि शुरुआत से ही पुलिस ने लापरवाही की. उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले कोई सुनवाई नहीं की, फिर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के लिए दबाव बनाया. बाद में दुष्कर्म का केस दर्ज करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई. लेकिन अब ताजा खबर ये है कि आरोपी ने सुसाइड कर लिया है.

छतरपुर। जिले के मोराहा गोलीकांड में लगातार नया मोड़ आ रहा है. दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी ने वारदात के एक दिन बाद 8 अक्टूबर को पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. कुछ देर बाद आरोपी ने जान दे दी. बता दें कि सिविल लाइन थाना के ग्राम मोराहा में हत्या के आरोपी भोला अहिरवार ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया था. पोस्ट में उसने बताया कि उस पर फर्जी केस लगाया गया है. उसने लिखा कि इस समय वह सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड पर बैठा हुआ है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला. अगले उसके सुसाइड करने की खबर आ गई.

दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के घर पर की थी फायरिंग

दरअसल, 7 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने के मोरहा गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. मामले के अनुसार रेप के मामले में राजीनामा ना करने के मामले में भोला अहिरवार ने घर मे घुसकर गोलीकांड किया था, इसमें एक बुजुर्ग को मौत हुई थी. पीड़ित और उसका चाचा घायल हुए थे. आरोपी पर DIG ललित शाक्यवार ने 20 हजार का इनाम घोषित किया. SP अगम जैन द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए SIT टीम का गठन कर दिया गया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगीं.

ALSO READ :

लड़की से कहा करो राजीनामा, न मानी तो घर में घुस दादा चाचा और लड़की को मारी गोली

बैतूल में बीजेपी नेता का पिस्टल के साथ मिला शव, 3 पेज के सुसाइड नोट से सनसनी

पीड़ित परिवार ने भी लगाए थे पुलिस पर आरोप

इसके बाद आरोपी ने अपनी फेसबुक से एक पोस्ट डालते हुए पुलिस पर आरोप लगाए ओर खुद को गिरफ्तारी के लिए जगह बताई. इस मामले में सिविल लाइन टीआई वाल्मीक चौबे का कहना है कि ये आरोप गलत हैं. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश को गई लेकिन वह फरार हो गया. घर के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया. वहीं, पीड़ित की बहन व परिवार का कहना है कि शुरुआत से ही पुलिस ने लापरवाही की. उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले कोई सुनवाई नहीं की, फिर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के लिए दबाव बनाया. बाद में दुष्कर्म का केस दर्ज करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई. लेकिन अब ताजा खबर ये है कि आरोपी ने सुसाइड कर लिया है.

Last Updated : Oct 8, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.