छतरपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्य़क्ष जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में छतरपुर में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया गया. प्रदेश में बेरोजगारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार एवं किसानों को समस्याओं को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. शहर के छत्रसाल चौराहे पर जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे.
तीन स्थानों की बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़े कांग्रेसी
इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए तीन जगहों पर बैरिकेटिंग की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेट्स तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक पहुंच गए. कांग्रेसी वहां लगा बैरिकेट्स नहीं लांघ पाए. इस दौरान पुलिस से झड़प शुरू हो गई. कुछ देर बाद पुलिस व कांग्रेसियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस को बाद में लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे.
आजकल प्रदेश में सिर्फ़ माफ़ियाओं की सरकार चल रही है। उन्हीं में से है शिक्षा माफिया, जिन्हें नर्सिंग घोटाले में सरकार सजा देने के बजाए संरक्षण दे रही है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 7, 2024
कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के विरुद्ध सदन से लेकर सड़क तक संघर्षरत है। जो इस घोटाले में पीड़ित लोगों को न्याय मिलने तक चुप… pic.twitter.com/dBpqOcC7W5
कलेक्ट्रेट के अंदर घुसना चाहते थे कांग्रेसी
प्रदर्शन के दौरान छतरपुर कलेक्ट्रेट में लगे बैरिकेट्स को कांग्रेसी हटाकर कलेक्ट्रेट के अंदर जाना चाहते थे. इसी को लेकर कांग्रेस और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव बैरिकेट्स को हटाने का प्रयास करने लगे तभी अन्य कांग्रेसी भी आ गए. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान वाटर कैनन का उपयोग किया गया. बाद में जीतू पटवारी एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. प्रदर्शन में कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें भी आई.
पुलिस ने लाठीचार्ज से किया इंकार
वहीं, छतरपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन इसे सामन्य प्रदर्शन बता रहा है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार का कहना है "प्रदर्शन सामान्य तरीके हुआ. किसी भी तरह कोई बल प्रयोग पुलिस ने नहीं किया. लाठीचार्ज भी नहीं किया गया. भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल अवश्य किया गया."