ETV Bharat / state

छतरपुर में कांग्रेसियों की पुलिस से भिड़ंत, बैरीकेटिंग पर चढ़े प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की सख्ती तो गिरे उल्टे-सीधे - congress protest Chhatarpur

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 12:25 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. दोनों ओर से हाथापाई हुई. पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करके कांग्रेसियों को खदेड़ा.

congress protest Chhatarpur
छतरपुर में कांग्रेसियों की पुलिस से भिड़ंत (ETV BHARAT)

छतरपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्य़क्ष जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में छतरपुर में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया गया. प्रदेश में बेरोजगारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार एवं किसानों को समस्याओं को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. शहर के छत्रसाल चौराहे पर जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे.

बैरीकेटिंग पर चढ़े प्रदर्शनकारी (ETV BHARAT)

तीन स्थानों की बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़े कांग्रेसी

इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए तीन जगहों पर बैरिकेटिंग की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेट्स तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक पहुंच गए. कांग्रेसी वहां लगा बैरिकेट्स नहीं लांघ पाए. इस दौरान पुलिस से झड़प शुरू हो गई. कुछ देर बाद पुलिस व कांग्रेसियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस को बाद में लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे.

कलेक्ट्रेट के अंदर घुसना चाहते थे कांग्रेसी

प्रदर्शन के दौरान छतरपुर कलेक्ट्रेट में लगे बैरिकेट्स को कांग्रेसी हटाकर कलेक्ट्रेट के अंदर जाना चाहते थे. इसी को लेकर कांग्रेस और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव बैरिकेट्स को हटाने का प्रयास करने लगे तभी अन्य कांग्रेसी भी आ गए. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान वाटर कैनन का उपयोग किया गया. बाद में जीतू पटवारी एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. प्रदर्शन में कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें भी आई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात

पंच-सरपंच संघ का धरना खत्म कराने पहुंचे प्रहलाद पटेल, फिर जीतू पटवारी की एंट्री से हुआ बवाल

पुलिस ने लाठीचार्ज से किया इंकार

वहीं, छतरपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन इसे सामन्य प्रदर्शन बता रहा है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार का कहना है "प्रदर्शन सामान्य तरीके हुआ. किसी भी तरह कोई बल प्रयोग पुलिस ने नहीं किया. लाठीचार्ज भी नहीं किया गया. भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल अवश्य किया गया."

छतरपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्य़क्ष जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में छतरपुर में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया गया. प्रदेश में बेरोजगारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार एवं किसानों को समस्याओं को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. शहर के छत्रसाल चौराहे पर जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे.

बैरीकेटिंग पर चढ़े प्रदर्शनकारी (ETV BHARAT)

तीन स्थानों की बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़े कांग्रेसी

इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए तीन जगहों पर बैरिकेटिंग की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेट्स तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक पहुंच गए. कांग्रेसी वहां लगा बैरिकेट्स नहीं लांघ पाए. इस दौरान पुलिस से झड़प शुरू हो गई. कुछ देर बाद पुलिस व कांग्रेसियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस को बाद में लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे.

कलेक्ट्रेट के अंदर घुसना चाहते थे कांग्रेसी

प्रदर्शन के दौरान छतरपुर कलेक्ट्रेट में लगे बैरिकेट्स को कांग्रेसी हटाकर कलेक्ट्रेट के अंदर जाना चाहते थे. इसी को लेकर कांग्रेस और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव बैरिकेट्स को हटाने का प्रयास करने लगे तभी अन्य कांग्रेसी भी आ गए. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान वाटर कैनन का उपयोग किया गया. बाद में जीतू पटवारी एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. प्रदर्शन में कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें भी आई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस का इंदौर में प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात

पंच-सरपंच संघ का धरना खत्म कराने पहुंचे प्रहलाद पटेल, फिर जीतू पटवारी की एंट्री से हुआ बवाल

पुलिस ने लाठीचार्ज से किया इंकार

वहीं, छतरपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन इसे सामन्य प्रदर्शन बता रहा है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार का कहना है "प्रदर्शन सामान्य तरीके हुआ. किसी भी तरह कोई बल प्रयोग पुलिस ने नहीं किया. लाठीचार्ज भी नहीं किया गया. भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल अवश्य किया गया."

Last Updated : Aug 8, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.