छतरपुर/ ग्वालियर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की बड़ी खेती को जप्त किया है, जिसमें लगभग 2.5 लाख से अधिक पौधे लगे हुए थे. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दो लोगों को आरोपी बनाकर अभिरक्षा में लिया है.
लगभग एक करोड़ हो सकती है कीमत
दरअसल, छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के पचनेर गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर किशनगढ़ पुलिस ने छापा मारते हुए लगभग ढाई लाख अफीम के पौधे जप्त कर लिए हैं. पुलिस ने अभी तक मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया है. जप्त की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 70 लाख से 1 करोड़ लगाई जा रही है. फिलहाल अफीम की फसल को खेत से काटकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत बोरियों में रखा गया है.
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि "अफीम की खेती बड़े स्तर पर की जा रही थी, पुलिस ने खेत से ढाई लाख से अधिक साबुत पौधों को जप्त किया है. अफीम को ब्लैक मार्केट में जब बेचा जाता है तो एक किलो अफीम की कीमत एक से सवा लाख तक होती है. जप्त की गई अफीम की फसल का मूल्य क्या होगा फिलहाल यह क्लियर नहीं कहा जा सकता है."
ये भी पढ़ें: |
ग्वालियर एयरपोर्ट से 315 बोर के कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर चेकिंग के दौरान बुधवार शाम को 315 बोर के कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, रामदयाल नगर में रहने वाला युवक बुधवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. पति-पत्नी दोनों बाहर घूमने जा रहे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर लगे स्कैनर में युवक के बैग में संदिग्ध चीज दिखाई दी. इसके बाद वहां तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मचारियों ने बैग की बारीकी से तलाशी ली. चेकिंग के दौरान बैग में 315 बोर का एक कारतूस मिला.