ETV Bharat / state

'मेरे सामने कुर्सी पर मत बैठो, गुप्तांग में डाल दूंगा मिर्ची', महिला जनपद अध्यक्ष के गंभीर आरोप - Chhatarpur Dalit woman Allegations - CHHATARPUR DALIT WOMAN ALLEGATIONS

छतरपुर के गौरिहार जनपद की महिला अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला जनपद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. महिला ने एसपी ऑफिस में मामले की शिकायत की है. जबकि उपाध्यक्ष ने आरोपों से इनकार किया है.

CHHATARPUR DALIT WOMAN ALLEGATIONS
महिला जनपद अध्यक्ष के गंभीर आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:26 AM IST

छतरपुर: मध्य प्रदेश में महिला उत्पीड़न कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले अंतर्गत गौरिहार जनपद से सामने आया है. जहां महिला ने छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है. महिला अध्यक्ष ने जनपद के उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता अमित वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है की वह गौरीहर जनपद में अध्यक्ष है, बावजूद इसके उसे कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाता है. अपमानित करते हुए कई बार गाली भी दी जाती है. वहीं महिला के आरोपों को 'अमित वाजपेयी ने निराधार बताया है.'

महिला जनपद अध्यक्ष के आरोपों की जांच जारी (ETV Bharat)

महिला जनपद अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, छतरपुर जिले के गौरिहार में अमित वाजपेयी जनपद उपाध्यक्ष है. यहां की दलित महिला अध्यक्ष का आरोप है कि 'अमित लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही जब वह कार्यालय में कुर्सी पर बैठती है, तो उसे और उसके पति को अपमानित करता है. कई बार गाली-गलौच कर चुका है. हद तो तब हो गई, जब उसने मेरे गुप्तांग में मिर्ची डालने की बात तक कह दी.' महिला ने बताया की 'अमित का रसूख इतना है, कि उसने मुझसे 25 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा की अगर जनपद पंचायत चलानी है, तो मुझे इतने पैसे देने होंगे वरना जान से मार दूंगा.'

यहां पढ़ें...

इंदौर में महिला का चीरहरण! दबंग महिलाओं ने सरेआम कपड़े फाड़े, डंडों से मारा, तमाशबीन बनी रही भीड़

CM शिवराज की सभा में आवेदन लेकर पहुंची दलित महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, जमीन विवाद का मामला

उपाध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार, एसपी ने कही जांच की बात

दलित अध्यक्ष का आरोप है कि 'अमित वाजपेयी जनपद के पैसों का दुरपयोग कर रहा है. वो चाहता है की जनपद पंचायत में आने वाली राशि उसके हिसाब से उपयोग की जाए. इतना ही नहीं उसने अपने लिए लगभग 10 लाख रुपए का ऑफिस विकास कार्यों के लिए आए पैसे से बनवाया है. जबकि उपाध्यक्ष का अलग से कहीं पर भी कोई ऑफिस का प्रावधान ही नहीं है.' वहीं इस पूरे मामले पर जनपद उपाध्यक्ष अमित वाजपेयी का कहना है कि 'जनपद अध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार है.' जबकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि 'गौरिहार की महिला अध्यक्ष द्वारा आवेदन आया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.'

छतरपुर: मध्य प्रदेश में महिला उत्पीड़न कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले अंतर्गत गौरिहार जनपद से सामने आया है. जहां महिला ने छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है. महिला अध्यक्ष ने जनपद के उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता अमित वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है की वह गौरीहर जनपद में अध्यक्ष है, बावजूद इसके उसे कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाता है. अपमानित करते हुए कई बार गाली भी दी जाती है. वहीं महिला के आरोपों को 'अमित वाजपेयी ने निराधार बताया है.'

महिला जनपद अध्यक्ष के आरोपों की जांच जारी (ETV Bharat)

महिला जनपद अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, छतरपुर जिले के गौरिहार में अमित वाजपेयी जनपद उपाध्यक्ष है. यहां की दलित महिला अध्यक्ष का आरोप है कि 'अमित लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही जब वह कार्यालय में कुर्सी पर बैठती है, तो उसे और उसके पति को अपमानित करता है. कई बार गाली-गलौच कर चुका है. हद तो तब हो गई, जब उसने मेरे गुप्तांग में मिर्ची डालने की बात तक कह दी.' महिला ने बताया की 'अमित का रसूख इतना है, कि उसने मुझसे 25 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा की अगर जनपद पंचायत चलानी है, तो मुझे इतने पैसे देने होंगे वरना जान से मार दूंगा.'

यहां पढ़ें...

इंदौर में महिला का चीरहरण! दबंग महिलाओं ने सरेआम कपड़े फाड़े, डंडों से मारा, तमाशबीन बनी रही भीड़

CM शिवराज की सभा में आवेदन लेकर पहुंची दलित महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, जमीन विवाद का मामला

उपाध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार, एसपी ने कही जांच की बात

दलित अध्यक्ष का आरोप है कि 'अमित वाजपेयी जनपद के पैसों का दुरपयोग कर रहा है. वो चाहता है की जनपद पंचायत में आने वाली राशि उसके हिसाब से उपयोग की जाए. इतना ही नहीं उसने अपने लिए लगभग 10 लाख रुपए का ऑफिस विकास कार्यों के लिए आए पैसे से बनवाया है. जबकि उपाध्यक्ष का अलग से कहीं पर भी कोई ऑफिस का प्रावधान ही नहीं है.' वहीं इस पूरे मामले पर जनपद उपाध्यक्ष अमित वाजपेयी का कहना है कि 'जनपद अध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार है.' जबकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि 'गौरिहार की महिला अध्यक्ष द्वारा आवेदन आया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.