ETV Bharat / state

छतरपुर में अपनी नाक लेकर अस्पताल दौड़ा युवक, दिवारी डांस में हो गया कांड

छतरपुर में दिवारी डांस के समय दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक युवक ने दूसरे की दांत से नाक काट ली.

CHHATARPUR DIWARI DANCE CONTROVERSY
दिवारी डांस करते समय हो गया था विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 6:57 PM IST

छतरपुर: जिले में दिवारी नृत्य के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक युवक ने दांत से दूसरे युवक की नाक काट ली. बीच बचाव कर रहे उसके भाई के सिर पर वार करके घायल कर दिया. घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों भाई घटना वाली जगह पर दिवारी डांस करने गए थे.

मामूली विवाद में काट ली नाक

मामला छतरपुर के ईसानगर थाना अंतर्गत डवकोई गांव का है. जहां दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया था. टीकमगढ़ जिले के महोविया गांव निवासी रामचरण रजक और उसका बड़ा भाई रामगोपाल रजक दिवारी में शामिल होने गए थे. रात में डांस करते हुए दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने दोनों भाइयों में से एक की दांतों ने नाक ही काट ली. बीच बचाव कर रहे दूसरे भाई के सिर पर वार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

विवाद के बाद युवक की काट ली नाक (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

लाठियों की चटकार के बीच मोनियों ने किया दिवारी नृत्य, देखते रह गए लोग

मोनिया नृत्य पर जमकर थिरकीं विधायक, डांस देख खुद को नहीं रोक पाए एसडीएम

बीच बचाव कर रहे भाई का सिर फोड़ा

पीड़ित रामचरण रजक ने बताया कि, "वह अपने भाई के साथ दिवारी नृत्य करने गया था. वहां कुछ लोग शराब के नशे में डांस कर रहे थे. नाचते हुए जरा सा धक्का लग गया. बस इसी बात पर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया. उनमें से एक ने अपने दांत से मेरी नाक काट ली. बचाव कर रहे मेरे भाई का भी सिर फोड़ दिया."

मामले को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया, "मोनिया त्योहार मनाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों तरफ के लोगों को चोट आई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

छतरपुर: जिले में दिवारी नृत्य के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक युवक ने दांत से दूसरे युवक की नाक काट ली. बीच बचाव कर रहे उसके भाई के सिर पर वार करके घायल कर दिया. घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों भाई घटना वाली जगह पर दिवारी डांस करने गए थे.

मामूली विवाद में काट ली नाक

मामला छतरपुर के ईसानगर थाना अंतर्गत डवकोई गांव का है. जहां दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया था. टीकमगढ़ जिले के महोविया गांव निवासी रामचरण रजक और उसका बड़ा भाई रामगोपाल रजक दिवारी में शामिल होने गए थे. रात में डांस करते हुए दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने दोनों भाइयों में से एक की दांतों ने नाक ही काट ली. बीच बचाव कर रहे दूसरे भाई के सिर पर वार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

विवाद के बाद युवक की काट ली नाक (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

लाठियों की चटकार के बीच मोनियों ने किया दिवारी नृत्य, देखते रह गए लोग

मोनिया नृत्य पर जमकर थिरकीं विधायक, डांस देख खुद को नहीं रोक पाए एसडीएम

बीच बचाव कर रहे भाई का सिर फोड़ा

पीड़ित रामचरण रजक ने बताया कि, "वह अपने भाई के साथ दिवारी नृत्य करने गया था. वहां कुछ लोग शराब के नशे में डांस कर रहे थे. नाचते हुए जरा सा धक्का लग गया. बस इसी बात पर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया. उनमें से एक ने अपने दांत से मेरी नाक काट ली. बचाव कर रहे मेरे भाई का भी सिर फोड़ दिया."

मामले को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया, "मोनिया त्योहार मनाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों तरफ के लोगों को चोट आई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.