ETV Bharat / state

शालिग्राम गर्ग ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़े रिश्ते, बोले- हमारे सारे संबंध खत्म - SHALIGRAM GARG ENDED RELATIONSHIP

शालिग्राम गर्ग ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे संबंध खत्म कर दिए हैं. शालिग्राम गर्ग ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी.

SHALIGRAM GARG ENDED RELATIONSHIP
शालिग्राम गर्ग ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़े सारे रिश्ते (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:36 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:33 PM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं. बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने वीडियो जारी का बताया "अब उनका अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से कोई लेना-देना नहीं है. शालिग्राम गर्ग ने कहा आज से मेरे किसी भी मेटर या विवाद को उनसे जोड़ कर ना देखा जाए. हमने उनसे जीवन भर के रिश्ते तोड़ दिए हैं.

शालिग्राम ने तोड़े धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ते

शालिग्राम ने वीडियो जारी कर कहा कि जितने भी सनातनी हिंदूओं, बालाजी सरकार और बागेश्वर धाम की छवि जो मेरे कारण धूमिल हुई है, उस विषय को लेकर बालाजी सरकार और बागेश्वर सरकार से माफी मांगते हैं. लेकिन आज से मेरे किसी भी मेटर, विवाद या विषय को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, क्योंकि आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं. उनसे हमारा कोई रिश्ता या संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने जिला कोर्ट में भी दे दी है, जिसकी एक कॉपी भी मैंने अपने पास रखी है. इसलिए अब से मेरे किसी भी विषय को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से न जोड़ा जाए. हमारे सारे संबंध समाप्त हो चुके हैं."

शालिग्राम गर्ग ने वीडियो जारी कर रिश्ता किया खत्म (ETV Bharat)

विवादों में रह चुके हैं शालिग्राम

गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा यानि की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम अकसर विवादों में घिरे रहते हैं. उन पर कई तरह के गंभीर मामले भी दर्ज हो चुके हैं. 21 फरवरी 2023 को एक वीडियो सामने आया था. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहे थे. साथ ही दलित परिवार से मारपीट कर रहे थे.

SHALIGRAM BROKE TIES BAGESHWAR BABA
बडे़ भाई धीरेंद्र शास्त्री के साथ शालिग्राम गर्ग (ETV Bharat)

यह वीडियो गढ़ा गांव का था. इस घटना के बाद शालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि बाद में शालिग्राम को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

सेवादार के घर घुसकर महिलाओं के फाड़े थे कपड़े

इसके अलावा 1 जून 2024 को छतरपुर के बमीठा थाना स्थित गढ़ा गांव में शालिग्राम अपने दोस्तों के साथ सेवादार जीतू तिवारी के घर घुस गए थे. यहां शालिग्राम ने धमकी थी, फिर दूसरे दिन लाठी-डंडा लेकर मारने पहुंच गए थे. घर में मौजूद महिलाएं, बुजुर्ग और नाबालिग को पीटा था और गालियां दी थी. इस घटना में परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि शालिग्राम ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़े थे. जब इस घटना का वीडियो सामने आया, तब जाकर बमीठा थाना पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ केस दर्ज किया था.

भाई की हरकतों से धीरेंद्र शास्त्री ने किया था किनारा

भाई की इन हरकतों के चलते धीरेंद्र शास्त्री को कई बार लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि मैं कानून के साथ हूं, शालिग्राम के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शल ले. जबकि कुछ दिनों बाद अपने बयान पलटते हुए भी नजर आए थे. 27 फरवरी को टीकमगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने "कहा था कि एकतरफा कभी सत्य नहीं होता है. एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता है. एक हाथ से कभी ताली नहीं बजती."

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं. बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने वीडियो जारी का बताया "अब उनका अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से कोई लेना-देना नहीं है. शालिग्राम गर्ग ने कहा आज से मेरे किसी भी मेटर या विवाद को उनसे जोड़ कर ना देखा जाए. हमने उनसे जीवन भर के रिश्ते तोड़ दिए हैं.

शालिग्राम ने तोड़े धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ते

शालिग्राम ने वीडियो जारी कर कहा कि जितने भी सनातनी हिंदूओं, बालाजी सरकार और बागेश्वर धाम की छवि जो मेरे कारण धूमिल हुई है, उस विषय को लेकर बालाजी सरकार और बागेश्वर सरकार से माफी मांगते हैं. लेकिन आज से मेरे किसी भी मेटर, विवाद या विषय को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, क्योंकि आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं. उनसे हमारा कोई रिश्ता या संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने जिला कोर्ट में भी दे दी है, जिसकी एक कॉपी भी मैंने अपने पास रखी है. इसलिए अब से मेरे किसी भी विषय को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से न जोड़ा जाए. हमारे सारे संबंध समाप्त हो चुके हैं."

शालिग्राम गर्ग ने वीडियो जारी कर रिश्ता किया खत्म (ETV Bharat)

विवादों में रह चुके हैं शालिग्राम

गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा यानि की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम अकसर विवादों में घिरे रहते हैं. उन पर कई तरह के गंभीर मामले भी दर्ज हो चुके हैं. 21 फरवरी 2023 को एक वीडियो सामने आया था. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहे थे. साथ ही दलित परिवार से मारपीट कर रहे थे.

SHALIGRAM BROKE TIES BAGESHWAR BABA
बडे़ भाई धीरेंद्र शास्त्री के साथ शालिग्राम गर्ग (ETV Bharat)

यह वीडियो गढ़ा गांव का था. इस घटना के बाद शालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि बाद में शालिग्राम को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

सेवादार के घर घुसकर महिलाओं के फाड़े थे कपड़े

इसके अलावा 1 जून 2024 को छतरपुर के बमीठा थाना स्थित गढ़ा गांव में शालिग्राम अपने दोस्तों के साथ सेवादार जीतू तिवारी के घर घुस गए थे. यहां शालिग्राम ने धमकी थी, फिर दूसरे दिन लाठी-डंडा लेकर मारने पहुंच गए थे. घर में मौजूद महिलाएं, बुजुर्ग और नाबालिग को पीटा था और गालियां दी थी. इस घटना में परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि शालिग्राम ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़े थे. जब इस घटना का वीडियो सामने आया, तब जाकर बमीठा थाना पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ केस दर्ज किया था.

भाई की हरकतों से धीरेंद्र शास्त्री ने किया था किनारा

भाई की इन हरकतों के चलते धीरेंद्र शास्त्री को कई बार लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि मैं कानून के साथ हूं, शालिग्राम के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शल ले. जबकि कुछ दिनों बाद अपने बयान पलटते हुए भी नजर आए थे. 27 फरवरी को टीकमगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने "कहा था कि एकतरफा कभी सत्य नहीं होता है. एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता है. एक हाथ से कभी ताली नहीं बजती."

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.