ETV Bharat / state

'अपने बाप का नाम लिखने में तकलीफ क्यों', नेमप्लेट कंट्रोवर्सी पर बाबा बागेश्वर के बयान ने हिला डाला - DHIRENDRA SHASTRI REPLY SHOP OWNERS - DHIRENDRA SHASTRI REPLY SHOP OWNERS

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले पर देश में सियासत गर्माई हुई है. इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अपने बाप को बाप कहें दूसरे के बाप को बाप नहीं कहें.

DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:02 AM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, ''दुकान का सत्य सामने आना चाहिए, नाम लिखने में क्या तकलीफ है. अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए, ताकि समाज में किसी भी प्रकार से झूठ प्रस्तुत ना हो और कोई भी व्यक्ति गुमराह ना हो. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला बहुत सही है.''

बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान (ETV Bharat)

बागेश्वर धाम के पास दुकानों पर भी लगेगी नेमप्लेट
दरअसल बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया है. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने साइन बोर्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुकानों में दुकानदार का नाम लिखने का फैसला सही है. यह फैसला कावड़ियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.'' उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के आसपास जितनी दुकानें हैं, वहां पर भी नेम प्लेट लगाने की सबसे अपील की जाएगी.'' वहीं गुरु पूर्णिमा को लेकर कहा कि ''गुरु पूर्णिमा उत्सव निर्विघ्न मनाया जा रहा है और सबके अंदर जो बालाजी के प्रति उदारता है वो देखते बन रही है. गुरु ही पूर्ण मां हैं.''

Also Read:

पहचान बताओ दुकान लगाओ या 2 हजार जुर्माना चुकाओ, महाकाल नगरी में नाम बदल धंधा किया तो खैर नहीं - Name Plate Rule implemented Ujjain

योगी के हमराह मोहन यादव के MLA, जमियत उलेमा बोला, कश्मीरी सेब नहीं खाएंगे एमपी यूपी वाले - MOHAN YADAV VS JAMIAT E ULEMA

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों देनी पड़ी राजनेताओं को नसीहत - Bageshwar Dham Dhirendra Shastri

पैदल यात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ओरछा के लिए पैदल यात्रा का ऐलान किया था. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ''उसकी भी तैयारी चल रही है. नवंबर में हम उसको प्रारंभ करेंगे. नवंबर के अंत में समय बन रहा है, तारीख प्रेस कांफ्रेस करके बता दी जाएगी.'' उन्होंने बताया कि लगभग दस दिनों की यात्रा होगी और लाखों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल होंगे. हमारी ये यात्राएं हमारी रुकेंगी नहीं. प्रथम यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा की करेंगे. इसके बाद हम मथुरा से दिल्ली और लखनऊ से अयोध्या की यात्रा करेंगे. यात्रा का केवल उद्देश्य इतना है समाज जगाओ जात-पात मिटाओ हिंदुओं एक हो जाओ.''

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, ''दुकान का सत्य सामने आना चाहिए, नाम लिखने में क्या तकलीफ है. अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए, ताकि समाज में किसी भी प्रकार से झूठ प्रस्तुत ना हो और कोई भी व्यक्ति गुमराह ना हो. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला बहुत सही है.''

बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान (ETV Bharat)

बागेश्वर धाम के पास दुकानों पर भी लगेगी नेमप्लेट
दरअसल बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया है. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने साइन बोर्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुकानों में दुकानदार का नाम लिखने का फैसला सही है. यह फैसला कावड़ियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.'' उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के आसपास जितनी दुकानें हैं, वहां पर भी नेम प्लेट लगाने की सबसे अपील की जाएगी.'' वहीं गुरु पूर्णिमा को लेकर कहा कि ''गुरु पूर्णिमा उत्सव निर्विघ्न मनाया जा रहा है और सबके अंदर जो बालाजी के प्रति उदारता है वो देखते बन रही है. गुरु ही पूर्ण मां हैं.''

Also Read:

पहचान बताओ दुकान लगाओ या 2 हजार जुर्माना चुकाओ, महाकाल नगरी में नाम बदल धंधा किया तो खैर नहीं - Name Plate Rule implemented Ujjain

योगी के हमराह मोहन यादव के MLA, जमियत उलेमा बोला, कश्मीरी सेब नहीं खाएंगे एमपी यूपी वाले - MOHAN YADAV VS JAMIAT E ULEMA

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों देनी पड़ी राजनेताओं को नसीहत - Bageshwar Dham Dhirendra Shastri

पैदल यात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ओरछा के लिए पैदल यात्रा का ऐलान किया था. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ''उसकी भी तैयारी चल रही है. नवंबर में हम उसको प्रारंभ करेंगे. नवंबर के अंत में समय बन रहा है, तारीख प्रेस कांफ्रेस करके बता दी जाएगी.'' उन्होंने बताया कि लगभग दस दिनों की यात्रा होगी और लाखों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल होंगे. हमारी ये यात्राएं हमारी रुकेंगी नहीं. प्रथम यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा की करेंगे. इसके बाद हम मथुरा से दिल्ली और लखनऊ से अयोध्या की यात्रा करेंगे. यात्रा का केवल उद्देश्य इतना है समाज जगाओ जात-पात मिटाओ हिंदुओं एक हो जाओ.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.