ETV Bharat / state

न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ठगे 25 लाख, पीड़ित ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला - Big Fraud in Sriganganagar

Big Fraud in Sriganganagar, श्रीगंगानगर में एक युवक से 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि आरोपियों ने उसे न्यूजीलैंड भेजने की बात कही थी और इसके एवज में उन लोगों ने उससे 25 लाख रुपए लिए थे.

Big Fraud in Sriganganagar
Big Fraud in Sriganganagar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 8:33 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की श्रीकरनपुर तहसील के गांव 13 एफएफ मानकसर में परचून की दुकान चलाकर गुजारा करने वाले एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने विद्युत विभाग में लाइनमैन का काम करने वाले एक शख्स और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

ये है पूरा मामला : जांच अधिकारी बेंचेलाल ने बताया कि पीड़ित युवक परचून की दुकान चलाता है. उन्होंने बताया कि पीड़ित कपिल बंसल (33) ने रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव में रहने वाले बलकार सिंह जो विद्युत विभाग में लाइनमैन है और उसकी पत्नी ने पदमपुर में ऑफिस खुलवाकर युवकों को विदेश भेजने का काम शुरू किया है. अक्टूबर 2022 में बलकार सिंह उसकी दुकान पर आया था और उसे विदेश जाने के लिए कहा था. बलकार सिंह ने कहा कि वो विदेश में अच्छा पैसा कमा सकता है. वो उसका न्यूजीलैंड का वीजा भी लगवा देगा. कपिल बंसल ने विदेश जाने की हामी भर दी तो बलकार सिंह ने उससे 30 लाख रुपए मांगे और 15 लाख रुपए पहले और 15 लाख रुपए वीजा आने के बाद देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - मदद करने का झांसा दे बदला ATM कार्ड और खाते से निकाली एक लाख से अधिक की राशि

ऐसे में कपिल ने 2022 के नवंबर माह में बलकार को 15 लाख रुपए नकद दे दिए. इसके बाद बलकार ने कुछ समय बाद कहा कि वीजा आने वाला है. इसलिए विदेशी हिस्ट्री बना लो और एक बार दुबई जाकर आ जाओ. इस पर कपिल 31 दिसंबर को दुबई चला गया और 4 जनवरी को वापस आया. वापस आने के बाद बलकार सिंह ने बताया कि न्यूजीलैंड का वीजा आ गया है और बकाया 15 लाख रुपए की मांग की. इस पर कपिल ने उसे कैनरा बैंक की शाखा से आरटीजीएस के जरिए 10 लाख रुपए जमा करवा दिए.

व्हाट्सप्प पर भेजा फर्जी वीजा : इसके बाद बलकार सिंह ने उसे व्हाट्सएप पर एक वीजा भेजा, लेकिन वो वीजा कपिल देशवाल के नाम से था. कपिल ने जब इस वीजा को चैक करवाया तो यह वीजा फर्जी निकला. अब बलकार और उसकी पत्नी पीड़ित का फोन रिसीव नहीं कर रहे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर. जिले की श्रीकरनपुर तहसील के गांव 13 एफएफ मानकसर में परचून की दुकान चलाकर गुजारा करने वाले एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने विद्युत विभाग में लाइनमैन का काम करने वाले एक शख्स और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

ये है पूरा मामला : जांच अधिकारी बेंचेलाल ने बताया कि पीड़ित युवक परचून की दुकान चलाता है. उन्होंने बताया कि पीड़ित कपिल बंसल (33) ने रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव में रहने वाले बलकार सिंह जो विद्युत विभाग में लाइनमैन है और उसकी पत्नी ने पदमपुर में ऑफिस खुलवाकर युवकों को विदेश भेजने का काम शुरू किया है. अक्टूबर 2022 में बलकार सिंह उसकी दुकान पर आया था और उसे विदेश जाने के लिए कहा था. बलकार सिंह ने कहा कि वो विदेश में अच्छा पैसा कमा सकता है. वो उसका न्यूजीलैंड का वीजा भी लगवा देगा. कपिल बंसल ने विदेश जाने की हामी भर दी तो बलकार सिंह ने उससे 30 लाख रुपए मांगे और 15 लाख रुपए पहले और 15 लाख रुपए वीजा आने के बाद देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - मदद करने का झांसा दे बदला ATM कार्ड और खाते से निकाली एक लाख से अधिक की राशि

ऐसे में कपिल ने 2022 के नवंबर माह में बलकार को 15 लाख रुपए नकद दे दिए. इसके बाद बलकार ने कुछ समय बाद कहा कि वीजा आने वाला है. इसलिए विदेशी हिस्ट्री बना लो और एक बार दुबई जाकर आ जाओ. इस पर कपिल 31 दिसंबर को दुबई चला गया और 4 जनवरी को वापस आया. वापस आने के बाद बलकार सिंह ने बताया कि न्यूजीलैंड का वीजा आ गया है और बकाया 15 लाख रुपए की मांग की. इस पर कपिल ने उसे कैनरा बैंक की शाखा से आरटीजीएस के जरिए 10 लाख रुपए जमा करवा दिए.

व्हाट्सप्प पर भेजा फर्जी वीजा : इसके बाद बलकार सिंह ने उसे व्हाट्सएप पर एक वीजा भेजा, लेकिन वो वीजा कपिल देशवाल के नाम से था. कपिल ने जब इस वीजा को चैक करवाया तो यह वीजा फर्जी निकला. अब बलकार और उसकी पत्नी पीड़ित का फोन रिसीव नहीं कर रहे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.