छपरा: बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दाउदपुर थाना क्षेत्र में सिवान के सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमितेश की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार में सवार होकर चार लोग छपरा से सिवान की तरफ जा रहे थे.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: दाउदपुर में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो लोगो बुरी तरह से घायल हैं. घटना में कार चला रहा ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी जो दोनों आगे थे उनकी मौत हुई है. वहीं सिवान के आंदर के सीएचसी प्रभारी अमितेश और एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल हैं. दोनों को छपरा सदर अस्पताल से इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
"सामने से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार चला रहे ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई है. दोनों मृतकों के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल ले गई है."-स्थानीय
सीएचसी प्रभारी की हालत गंभीर: दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं दोनों घायल जिसमें डॉ अमितेश भी शामिल हैं उनको आनन-फानन में पटना रेफर किया गया है. इस संबंध में दाउदपुर के थाना प्रभारी नवलेश कुमार ने बताया कि यह बीती रात हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
"यह घटना दाउदपुर में हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस द्वारा इस विषय में विस्तृत जांच की जा रही है."-नवलेश कुमार, थाना प्रभारी, दाउदपुर