डूंगरपुर: जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. इस दिन कांग्रेस उम्मीदवार महेश रोत, भाजपा के कारीलाल ननोमा और बीएपी के अनिल कटारा ने नामांकन दाखिल किया. ये प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में सीमलवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचे और नामांकन दाखिल किया. तीनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के दावे किए.
कांग्रेस प्रत्याशी ने ये कहाः कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वल्लभ पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे. इस मौके पर उन्होंने भाजपा और बीएपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों दलों पर जाति और धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाए. इसके बाद कांग्रेस की नामांकन सभा का भी आयोजन हुआ.
पढ़ें: नामांकन का आज आखिरी दिन, बीजेपी ने झोंकी ताकत, तीन विधानसभा सीटों पर CM भजनलाल भरेंगे हुंकार
भाजपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा: इधर, भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा ने भी सीमलवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि भाजपा ही सबका विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अपने 9 माह में कई सौगातें जनता को दी हैं और आने वाले समय भी कई सौगात क्षेत्र को और मिलेगी. उन्होंने कहा कि चौरासी क्षेत्र में पानी, शिक्षा व रोजगार जैसी समस्याएं हैं. वे उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा सहित अन्य भाजपा नेता उनके साथ रहे.
रैली के रूप में पहुंचे बीएपी प्रत्याशी: बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा ने रैली के रूप में पहुंचकर सीमलवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. रैली मांडली रोड से शुरू हुई और ढाई किलोमीटर का सफर तय करते हुए सीमलवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी ऑफिस पहुंची. रैली में सांसद राजकुमार रोत सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. उन्होंने आदिवासियों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बात कही और अपनी जीत का दावा किया. सांसद राजकुमार रोत ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए एक बार फिर आदिवासियों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की भी बात कही.