चतरा: देश में पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण के तहत चतरा में सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी. लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुट गये हैं. खासकर युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हैं. जिसके बाद मॉक ड्रिल प्रक्रिया पूरी होते ही वोटिंग शुरू हो गई. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
जिले के चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 8,00,720 मतदाताओं के लिए कुल 894 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. ये मतदान केंद्र 613 भवनों में हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 89 हजार 926 मतदाता हैं. जिसमें 8 लाख 61 हजार 959 पुरुष मतदाता और 8 लाख 27 हजार 965 महिला मतदाता और दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
इसी तरह 73-मनिका विधानसभा में कुल पुरुष मतदाता 1 लाख 30 हजार 573, महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 630 हैं, जबकि 74-लातेहार विधानसभा में 1 लाख 55 हजार 350 पुरुष मतदाता और 1 लाख 51 हजार 588 महिला मतदाता मतदान डालेंगे. इसके अलावा 75-पांखी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार 384 पुरुष और 1 लाख 56 हजार 679 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट
बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह अपने गांव पंचायत सचिवालय आरा के मतदान केंद्र संख्या 313 पर परिवार के साथ पहुंचे और वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वोटिंग चल रही है, नतीजे महज औपचारिकता हैं. भाजपा अपनी घोषणाओं के अनुरूप पूर्ण जनसमर्थन से सरकार बनायेगी.
आपको बता दें कि चतरा में चुनाव के लिए पारा मिलिट्री फोर्स और जिला बल के जवानों के साथ चार हजार से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 32 अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों समेत कुल 1899 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप और एसपी विकास पांडे पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये हुए हैं.