छपरा (सारण): बिहार के छपरा मेयर उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है. वहीं मेयर बने लक्ष्मी नारायण गुप्ता का शहर में लगातार अभिनंदन हो रहा है. मेयर ने कहा कि छपरा के विकास के लिए प्रयासरत हूं. अब शहर की सूरत बदलेगी. वहीं लोग मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. छपरा नगर निगम में जलजमाव और खनुआ नाला सबसे बड़ी समस्या है और इसका जीर्णोद्धीर बुडको के द्वारा किया जा रहा है. बुडको के काम करने की गति काफी धीमी है.
दुकानदारों की समस्या का होगा परमानेंट समाधान : वहीं छपरा में सबसे बड़ी समस्या उन दुकानदारों की है.जिनकी खंनुआ नाला पर दुकान थी और जिला प्रशासन ने दुकानों को बकायदा अलाट किया था और उनसे प्रतिमाह किराया लेता था, लेकिन एनजीटी के आदेश के बाद उन दुकानों को जबरन छपरा जिला प्रशासन ने तोड़ दिया. जिससे सैकड़ों दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं. नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि "मैं ऐसी व्यवस्था करूंगा कि इन दुकानदारों को फिर से कहीं विस्थापित नहीं होना पड़े. उनकी परमानेंट समस्याओं का समाधान करेंगे."
राखी गुप्ता के स्थान पर बने हैं मेयर: छपरा के नगर निगम की राजनीति में काफी समय तक भूचाल रहा. आखिरकार मेयर राखी गुप्ता को उनके पद से हटना पड़ा था. उसके बाद चुनाव आयोग ने छपरा नगर निगम मेयर पद के लिए उपचुनाव कराया. चुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता मेयर चुने गए. हालांकि इस चुनाव में उन्हें छपरा नगर निगम की प्रथम महिला मेयर स्व. प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह ने कड़ी टक्कर दी. वे दूसरे स्थान पर रहे. वहीं प्रिया देवी को नगर निगम मेयर में कड़ी टक्कर देते हुए हराकर जीती छपरा नगर निगम की द्वितीय महिला मेयर सुनीता देवी तीसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ेंः
छपरा में तेज प्रताप यादव का रोड शो, मेयर कैंडिडेट के पक्ष में किया प्रचार