जयपुर. राजस्थान में तबादलों का दौर लगातार जारी है. आरपीएस के बाद एक बार फिर देर रात को पुलिस महकमे में बदलाव हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश की बाद कार्मिक भाग ने 7 पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की. जिसमें 5 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. इस तबादला सूची की खास बात यह है इन से कई पुलिस अधीक्षक के तबादले एक महीने में दो से तीन बार को चुके हैं. लगातार जारी तबादलों के दौर से पुलिस महकमे में अस्थिरता सी बनी हुई है.
बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि एसपी सुमित मेहरड़ा का धौलपुर तबादला किया गया है. वहीं आईपीएस श्याम सिंह को जयपुर कमिश्नरेट में उपायुक्त (मुख्यालय) लगाया गया है. वहीं आईपीएस मोनिका सेन को डूंगरपुर का एसपी बनाया गया है. आईपीएस लक्ष्मण दास को प्रतापगढ़ा का जिम्मा सौंपा गया है. आईपीएस कुंदन कंवरिया को बालोतरा का पुलिस कप्तान बनाया गया है.
पढ़ें: पुलिस महकमे में फिर फेरबदल, 17 RPS के तबादले, एसीबी में भी हुआ बदलाव
7 IPS अफसरों के तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में IPS अभिजीत सिंह को SP CID क्राइम ब्रांच जयपुर, IPS श्याम सिंह को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जयपुर, IPS मोनिका सेन को एसपी डूंगरपुर, IPS लक्ष्मण दास को एसपी प्रतापगढ़, IPS कुंदन कंवरिया को एसपी बालोतरा, IPS बृजेश ज्योति उपाध्याय को एसपी करौली, IPS सुमित मेहरड़ा को एसपी धौलपुर लगाया गया है. बता दें कि डूंगरपुर जिले में एक माह में तीसरी बार एसपी का तबादला हुआ है, अब मोनिका सेन को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं एसपी श्याम सिंह का 22 दिन में ही तबादला हुआ, एसपी श्याम सिंह को डूंगरपुर से जयपुर लाया गया है. इसी तरह से कुंदन कावंरिया, बृजेश ज्योति उपाध्यान , सुमित मेहरड़ा का 27 दिन में दूसरी बार तबादला हुआ है.