ETV Bharat / state

पटना में 4 जून को मतगणना को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, बाेरिंग राेड से एएन काॅलेज तक नहीं चलेंगे वाहन - Traffic Change In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 7:52 PM IST

Patna Traffic Route: पटना के एएन काॅलेज में मंगलवार यानि 4 जून को मतगणना होगी. इसको लेकर सुबह 5 बजे से बाेरिंग राेड चाैराहा से लेकर एएन काॅलेज तक वाहन नहीं चलेंगे. ट्रैफिक प्रशासन ने मतगणना को लेकर यातायात में कई बदलाव किए है.

Patna Traffic Route
पटना में 4 जून को मतगणना को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना के एएन काॅलेज में सुबह 8 बजे से मतगनणा शुरू हाे जाएगी, जिसको देखते हुए ट्रैफिक प्रशासन ने रविवार की रात काे ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इसके अनुसार, 4 जून काे सुबह 5 बजे से लेकर मतगणना समाप्त हाेने तक बाेरिंग राेड चाैरहा से एएन काॅलेज की ओर, माेहिनी माेड़ से सहदेव महताे मार्ग तक तथा पानी टंकी माेड़ से एएन काॅलेज की ओर सभी प्रकार के वाहनाें के परिचालन पर राेक रहेगी.

इमरजेंसी वाहनाें को रहेगी अनुमती: हालांकि इमरजेंसी वाहनाें, मतगणना से जुड़े वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, पास धारक वाहन के चलने पर राेक नहीं हाेगी. साथ ही अटल पथ पर शिवपुरी फ्लाईओवर से एएन काॅलेज माेड़ तक सामान्य वाहनाें के परिचालन पर राेक रहेगा.

इन रूट पर परिचालन बंद: इसके अलावा राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली चौक तक, बोरिंग रोड चौराहा से बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक, तथा पाटलिपुत्रा गोलम्बर से पानी टंकी मोड़ तक किसी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं हाेगा. वहीं, तपस्या मोड़ तक प्रत्याशियों के वाहन आने की अनुमति दी गई है. इन दाेनाें लाेकसभा के प्रत्याशियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड़ तक आयेगे. तपस्या मोड़ से प्रत्याशियों के वाहनों की पार्किंग सहदेव महतो मार्ग में हाेगी.

अटल पथ पर पार्किंग हाेगी: इसके अलवा तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहिया चक्र पथ नीचे से दारोगा राय पथ में किनारे फ्लैंक में भी वाहन पार्क कर सकेंगे. पाटलिपुत्रा/कुर्जी की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही आएगी. पानी टंकी मोड़ से इन वाहनों को अटल पथ में किनारे सर्विस लेन में पार्क कराई जाएगी. मीडिया के ओबी वैन, एएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे पार्क हाेंगे। वही काउंटिंग एजेंट के वाहन एएन काॅलेज के पीछे अटलपथ पर पार्किंग हाेगी.

पाटलिपुत्रा के खाली मैदान में पार्किंग: काउंटिंग एजेंट के वाहन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा की ओर नहीं जाएंगे. ये वाहन आर. ब्लॉक चौराहा नीचे से अटल पथ होते हुए एएन कॉलेज के पीछे तक आयेंगे. वहीं, अटल पथ पर किनारे फ्लैंक में वाहन पार्क करेंगे. इसके बाद वहां काउंटिंग एजेंट पानी टंकी मोड़ होते हुए पैदल एएन कॉलेज तक जाएंगे. इसी तरह काउंटिंग एजेंट के वाहन पाटलिपुत्र गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं जाएंगे. इन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहयोग हॉस्पीटल पाटिलपुत्रा के खाली मैदान में हाेगी. जहां से वहां से उन्हें पैदल एएन काॅलेज आना है.

"4 जून को पटना के एएन कॉलेज में लोकसभा चुनाव मतगणना होना है, जिसको लेकर पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. वहीं यातायात में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 5 बजे सुबह से बोरिंग रोड में सामान्य गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा. वहीं, अति आवश्यक गाड़ियों को जाने दिया जाएगा." - अनिल कुमार, डीएसपी ट्रैफिक, पटना

इसे भी पढ़े- '4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

पटना: राजधानी पटना के एएन काॅलेज में सुबह 8 बजे से मतगनणा शुरू हाे जाएगी, जिसको देखते हुए ट्रैफिक प्रशासन ने रविवार की रात काे ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इसके अनुसार, 4 जून काे सुबह 5 बजे से लेकर मतगणना समाप्त हाेने तक बाेरिंग राेड चाैरहा से एएन काॅलेज की ओर, माेहिनी माेड़ से सहदेव महताे मार्ग तक तथा पानी टंकी माेड़ से एएन काॅलेज की ओर सभी प्रकार के वाहनाें के परिचालन पर राेक रहेगी.

इमरजेंसी वाहनाें को रहेगी अनुमती: हालांकि इमरजेंसी वाहनाें, मतगणना से जुड़े वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, पास धारक वाहन के चलने पर राेक नहीं हाेगी. साथ ही अटल पथ पर शिवपुरी फ्लाईओवर से एएन काॅलेज माेड़ तक सामान्य वाहनाें के परिचालन पर राेक रहेगा.

इन रूट पर परिचालन बंद: इसके अलावा राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली चौक तक, बोरिंग रोड चौराहा से बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक, तथा पाटलिपुत्रा गोलम्बर से पानी टंकी मोड़ तक किसी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं हाेगा. वहीं, तपस्या मोड़ तक प्रत्याशियों के वाहन आने की अनुमति दी गई है. इन दाेनाें लाेकसभा के प्रत्याशियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड़ तक आयेगे. तपस्या मोड़ से प्रत्याशियों के वाहनों की पार्किंग सहदेव महतो मार्ग में हाेगी.

अटल पथ पर पार्किंग हाेगी: इसके अलवा तपस्या मोड़ से मोहिनी मोड़ होते हुए लोहिया चक्र पथ नीचे से दारोगा राय पथ में किनारे फ्लैंक में भी वाहन पार्क कर सकेंगे. पाटलिपुत्रा/कुर्जी की ओर से आने वाले प्रत्याशियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही आएगी. पानी टंकी मोड़ से इन वाहनों को अटल पथ में किनारे सर्विस लेन में पार्क कराई जाएगी. मीडिया के ओबी वैन, एएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे पार्क हाेंगे। वही काउंटिंग एजेंट के वाहन एएन काॅलेज के पीछे अटलपथ पर पार्किंग हाेगी.

पाटलिपुत्रा के खाली मैदान में पार्किंग: काउंटिंग एजेंट के वाहन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा की ओर नहीं जाएंगे. ये वाहन आर. ब्लॉक चौराहा नीचे से अटल पथ होते हुए एएन कॉलेज के पीछे तक आयेंगे. वहीं, अटल पथ पर किनारे फ्लैंक में वाहन पार्क करेंगे. इसके बाद वहां काउंटिंग एजेंट पानी टंकी मोड़ होते हुए पैदल एएन कॉलेज तक जाएंगे. इसी तरह काउंटिंग एजेंट के वाहन पाटलिपुत्र गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं जाएंगे. इन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहयोग हॉस्पीटल पाटिलपुत्रा के खाली मैदान में हाेगी. जहां से वहां से उन्हें पैदल एएन काॅलेज आना है.

"4 जून को पटना के एएन कॉलेज में लोकसभा चुनाव मतगणना होना है, जिसको लेकर पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. वहीं यातायात में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 5 बजे सुबह से बोरिंग रोड में सामान्य गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा. वहीं, अति आवश्यक गाड़ियों को जाने दिया जाएगा." - अनिल कुमार, डीएसपी ट्रैफिक, पटना

इसे भी पढ़े- '4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.