ETV Bharat / state

भीषण गर्मी को देखते हुए चित्तौड़गढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन - Anganwadi Kendra time change - ANGANWADI KENDRA TIME CHANGE

प्रदेश में चल रही हीट वेव के दौरान चित्तौड़गढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है. अब बच्चों को केंद्रों पर 2 घंटे ही आना होगा.

Anganwadi Kendra time change
आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 11:09 PM IST

Updated : May 25, 2024, 11:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए नरेगा के टाइम में परिवर्तन के बाद जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी राहत दी है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को 2 घंटे ही आना होगा. जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले में भीषण गर्मी एवं लू (हीट वेव) की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित मां-बाड़ी/डे-केयर केन्द्रों के विद्यार्थियों का 27 मई से समय परिवर्तित कर दिया है. सोमवार से बदले हुए समय में बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र आना होगा.

इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का समय 27 मई से प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक किया गया है. इससे पूर्व समय सुबह 7 से 11 तक का था. नए आदेश के बाद बच्चों को 2 घंटे ही आंगनबाड़ी केंद्रों में रहना होगा. जबकि कर्मचारियों के लिए समय पूर्वरत रहेगा. आदेश के अनुसार उक्त समय में विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ एक बार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. समस्त मां बाड़ी/डे-केयर केन्द्रों में शिक्षा सहयोगी सहित अन्य कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, 26 जिला कलेक्टरों ने जारी किए आदेश - Rajasthan School Timing Changed

आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से लेकर 6 साल तक के बच्चों को लिया जाता है. इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर मनरेगा के श्रमिकों के समय में भी परिवर्तन कर दिया। हालांकि समय 7 घंटे ही रखा गया, लेकिन सुबह आने का समय 5:30 बजे कर दिया गया और जाने का समय 12:30 बजे रखा गया.

चित्तौड़गढ़. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए नरेगा के टाइम में परिवर्तन के बाद जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी राहत दी है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को 2 घंटे ही आना होगा. जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले में भीषण गर्मी एवं लू (हीट वेव) की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित मां-बाड़ी/डे-केयर केन्द्रों के विद्यार्थियों का 27 मई से समय परिवर्तित कर दिया है. सोमवार से बदले हुए समय में बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र आना होगा.

इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का समय 27 मई से प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक किया गया है. इससे पूर्व समय सुबह 7 से 11 तक का था. नए आदेश के बाद बच्चों को 2 घंटे ही आंगनबाड़ी केंद्रों में रहना होगा. जबकि कर्मचारियों के लिए समय पूर्वरत रहेगा. आदेश के अनुसार उक्त समय में विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ एक बार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. समस्त मां बाड़ी/डे-केयर केन्द्रों में शिक्षा सहयोगी सहित अन्य कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, 26 जिला कलेक्टरों ने जारी किए आदेश - Rajasthan School Timing Changed

आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से लेकर 6 साल तक के बच्चों को लिया जाता है. इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर मनरेगा के श्रमिकों के समय में भी परिवर्तन कर दिया। हालांकि समय 7 घंटे ही रखा गया, लेकिन सुबह आने का समय 5:30 बजे कर दिया गया और जाने का समय 12:30 बजे रखा गया.

Last Updated : May 25, 2024, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.