चित्तौड़गढ़. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए नरेगा के टाइम में परिवर्तन के बाद जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी राहत दी है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को 2 घंटे ही आना होगा. जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले में भीषण गर्मी एवं लू (हीट वेव) की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित मां-बाड़ी/डे-केयर केन्द्रों के विद्यार्थियों का 27 मई से समय परिवर्तित कर दिया है. सोमवार से बदले हुए समय में बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र आना होगा.
इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का समय 27 मई से प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक किया गया है. इससे पूर्व समय सुबह 7 से 11 तक का था. नए आदेश के बाद बच्चों को 2 घंटे ही आंगनबाड़ी केंद्रों में रहना होगा. जबकि कर्मचारियों के लिए समय पूर्वरत रहेगा. आदेश के अनुसार उक्त समय में विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ एक बार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. समस्त मां बाड़ी/डे-केयर केन्द्रों में शिक्षा सहयोगी सहित अन्य कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेंगे.
आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से लेकर 6 साल तक के बच्चों को लिया जाता है. इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर मनरेगा के श्रमिकों के समय में भी परिवर्तन कर दिया। हालांकि समय 7 घंटे ही रखा गया, लेकिन सुबह आने का समय 5:30 बजे कर दिया गया और जाने का समय 12:30 बजे रखा गया.