वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्वतंत्रता सेनानी के नाम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई है. छात्रों का कहना है कि शहीद पंडितत चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा में लिखे पंडित शब्द को खुरचकर शरारती तत्वों के जरिए मिटा दिया गया है, जो कि स्वतंत्रता सेनानी क अपमान है.
घटना की सूचना मिलती ही मौके पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बता दें कि घटना BHU के छात्र संघ भवन की है, जहां पर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाई गई है. उस प्रतिमा में बाकायदा नीचे पंडित जी के बारे में लिखा गया है. जहां पर उनके नाम के सामने से शरारती तत्व द्वारा पंडित शब्द को मिटा दिया गया हैं.
BHU में स्वतंत्र सेनानी के नाम संग छेड़खानी का मामला
इस बारे में विश्वविद्यालय के शोध छात्र अधोकच्छज ने बताया कि हमने देखा कि छात्र संघ भवन में लगाई गई पंडित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ कुछ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ की है. इसके बाद हमने सोशल मीडिया पर इसको लेकर के पोस्ट डाला और बाकायदा डीन ऑफ स्टूडेंट से इस मामले की शिकायत की. यह मांग की है कि, पहले एक जांच कमेटी बनाई जाए. उन शरारती तत्वों का पता लगाया जाए. इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद जी के नाम के सामने पंडित शब्द लिखकर इसे पूर्व की भांति तैयार किया जाए.
पहले भी ब्राह्मणों के खिलाफ लगे हैं नारे
वहीं, परिसर के दूसरे छात्र शुभम तिवारी कहते हैं कि लगातार यहां ब्राह्मणों का अपमान हो रहा है. इसके पहले भी ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे थे और बकायदा पोस्ट जाकर भी करके यह कहा गया था कि ब्राह्मण तुम्हारी कब्र खुदेगी और आज एक बार फिर से इस परिसर में ब्राह्मण का अपमान हुआ है. इसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. हमारी मांग है कि इन अराजक तत्वों को पकड़कर कड़ी से कड़ी धाराओं में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: बनारस के रसेश्वर महादेव; इस अनूठे मंदिर में मिठाई की जगह शिवलिंग पर चढ़ता है दवाओं का भोग, जानिए- क्या है रहस्य
यह भी पढ़ें: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पेड़ों को काटने पर अधिवक्ताओं ने जताई आपत्ति, NGT में डाली याचिका