चंदौली : सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. शनिवार को मुख्यालय स्थित अटल सेतु ओवरब्रिज पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया था. जिसके बाद ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था.
बता दें, मुख्यालय कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता व सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह (55) अपने चचरे भाई अभयराज सिंह (45) के साथ शनिवार को बाइक से पुरवा ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह के पिता की तेरहवीं में शामिल होने गए थे. देर रात घर लौटते वक्त अटल सेतु ओवर ब्रिज पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घटना में दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए था. इस दौरान मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने रणधीर सिंह की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : चंदौली सड़क हादसे में 2 की मौत एक घायल, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
यह भी पढ़ें : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत