ETV Bharat / state

चंदौली में पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी बोलेरो; बिहार के 3 लोगों की मौत, बाबा कीनाराम मठ से दर्शन कर लौट रहे थे - CHANDAULI Accident

चंदौली के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने हादसे में मृत लोगों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चंदौली में पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी बोलेरो
चंदौली में पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी बोलेरो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 12:38 PM IST

चंदौली में पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी बोलेरो (Video credit: ETV Bharat)

चंदौली : जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में बोलेरो सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में शिकार लोग बाबा कीनाराम मठ से दर्शन कर वापस बिहार लौट रहे थे. घायलों को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना गुरुवार की रात 1 बजे की बताई जा रही है. बोलेरो सवार लोग बाबा कीनाराम मठ से दर्शन कर बिहार लौट रहे थे. इस बीच कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद बोलेरो नहर की पुलिया से टकराते हुए पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई.

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. जिसमें बोलेरो सवार भानपुर थाना दुर्गावती निवासी धनंजय यादव (27), मोहम्मदपुर निवासी गुड्डू यादव (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने एक अन्य घायल भानपुर दुर्गावती निवासी सोनू यादव (32) को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 अन्य घायलों सुशील यादव, राहुल यादव को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

कंदवा थाना प्रभारी ने बताया कि बरहनी में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ संजय ने बताया कि सड़क हादसे में घायल पांच लोग लाए गए थे. तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा; ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चालक समेत 2 की मौत, 80 से ज्यादा यात्री घायल - Road accident in Firozabad

यह भी पढ़ें : असम में दर्दनाक हादसा, ऑटो रिक्शा और कार की जोरदार टक्कर, 6 की मौत - Karimganj Road Accident

चंदौली में पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी बोलेरो (Video credit: ETV Bharat)

चंदौली : जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में बोलेरो सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में शिकार लोग बाबा कीनाराम मठ से दर्शन कर वापस बिहार लौट रहे थे. घायलों को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना गुरुवार की रात 1 बजे की बताई जा रही है. बोलेरो सवार लोग बाबा कीनाराम मठ से दर्शन कर बिहार लौट रहे थे. इस बीच कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद बोलेरो नहर की पुलिया से टकराते हुए पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई.

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. जिसमें बोलेरो सवार भानपुर थाना दुर्गावती निवासी धनंजय यादव (27), मोहम्मदपुर निवासी गुड्डू यादव (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने एक अन्य घायल भानपुर दुर्गावती निवासी सोनू यादव (32) को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 अन्य घायलों सुशील यादव, राहुल यादव को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

कंदवा थाना प्रभारी ने बताया कि बरहनी में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ संजय ने बताया कि सड़क हादसे में घायल पांच लोग लाए गए थे. तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा; ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चालक समेत 2 की मौत, 80 से ज्यादा यात्री घायल - Road accident in Firozabad

यह भी पढ़ें : असम में दर्दनाक हादसा, ऑटो रिक्शा और कार की जोरदार टक्कर, 6 की मौत - Karimganj Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.