सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन कोल्हान फतेह करने निकल पड़े हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन अपने पुराने कैडर को एकजुट करने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से भी तालमेल बिठाकर रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.
भाजपा का दामन थामने से पहले चंपाई सोरेन ने कोल्हान में नया अध्याय यात्रा किया. वहीं अब भाजपा से जुड़कर चंपाई सोरेन भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. झामुमो का गढ़ कोल्हान भगवा में रंगे इसकी तैयारी चंपाई ने शुरू कर दी है.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में चंपाई ने दावा किया कि कोल्हान के साथ पूरे झारखंड में बदलाव होगा और भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. चंपाई सोरेन ने कहा कि जनसमूह का समर्थन इन्हें लगातार मिल रहा है जो साबित करता है कि कोल्हान की जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है. चंपाई ने कहा कि पार्टी जो भी दायित्व देगी उसे वह पूरा करेंगे.
उत्पाद विभाग सिपाही बहाली प्रक्रिया रद्द होने पर पार्टी के बयान का किया समर्थन
झारखंड में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की मौत मामले से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा ने मामले को लेकर अपना स्टैंड बता दिया है. वह पार्टी से अलग नहीं हैं पार्टी के बयान का ही समर्थन करते हैं.
बता दें कि 30 अगस्त को रांची में एक कार्यक्रम में चंपाई सोरेन ने बीजेपी का दामन आधिकारिक रूप से थाम लिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल थे. वहीं अगले दिन जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी रांची में बीजेपी ऑफिस में पार्टी की सदस्यता ली. उस कार्यक्रम में भी चंपाई सोरेन शामिल थे.
ये भी पढ़ें-