ETV Bharat / state

गैरसैंण मानसून सत्र को लेकर तैयारियां तेज, भराड़ीसैंण पहुंचकर डीएम खुराना ने जांची व्यवस्थाएं - Gairsain Monsoon Session 2024 - GAIRSAIN MONSOON SESSION 2024

Monsoon session in Gairsain आगामी 21 अगस्त से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा मानसून सत्र आहूत होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसी कड़ी में डीएम हिमांशु खुराना ने भराड़ीसैंण पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची और अधिकारियों की बैठक की.

CHAMOLI DM HIMANSHU KHURANA
भराड़ीसैंण में डीएम खुराना (फोटो सोर्स- X@ChamoliDm)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 10:40 PM IST

डीएम हिमांशु खुराना ने जांची व्यवस्थाएं (वीडियो- ETV Bharat)

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम हिमांशु खुराना गैरसैंण पहुंचे. जहां उन्होंने भराडीसैंण में सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. उन्होंने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी और अधिकारियों के आवास एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया.

बता दें कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आगामी 21 से 23 अगस्त तक मानसून सत्र आहूत किया जाना है. जिसे लेकर अभी से ही तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. इसी कड़ी में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी नोडल अधिकारियों को मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, आवास, भोजन, सड़क, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही सत्र के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा.

इसके अलावा सड़क पर नालियों की सफाई और मलबे का निस्तारण कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाने को कहा. अस्थायी चिकित्सालय और दूरसंचार की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने साफतौर पर कहा कि सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नहीं होनी चाहिए. मानसून सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए.

Monsoon session in Gairsain
गैरसैंण (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, डीएम खुराना ने सुरक्षा बलों के लिए आवास, भोजन आदि समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा. जल निगम को विधानसभा के सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए. जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था करने को कहा. सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए. गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हेलीपैड में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेफ हाउस, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने को कहा.

ये भी पढ़ें-

डीएम हिमांशु खुराना ने जांची व्यवस्थाएं (वीडियो- ETV Bharat)

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम हिमांशु खुराना गैरसैंण पहुंचे. जहां उन्होंने भराडीसैंण में सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए. उन्होंने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी और अधिकारियों के आवास एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया.

बता दें कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आगामी 21 से 23 अगस्त तक मानसून सत्र आहूत किया जाना है. जिसे लेकर अभी से ही तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. इसी कड़ी में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी नोडल अधिकारियों को मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, आवास, भोजन, सड़क, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही सत्र के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा.

इसके अलावा सड़क पर नालियों की सफाई और मलबे का निस्तारण कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाने को कहा. अस्थायी चिकित्सालय और दूरसंचार की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने साफतौर पर कहा कि सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नहीं होनी चाहिए. मानसून सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए.

Monsoon session in Gairsain
गैरसैंण (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, डीएम खुराना ने सुरक्षा बलों के लिए आवास, भोजन आदि समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा. जल निगम को विधानसभा के सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए. जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था करने को कहा. सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए. गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हेलीपैड में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेफ हाउस, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने को कहा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 9, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.