ETV Bharat / state

चंबल में बेखौफ रेत माफिया, खनिज टीम पर किया पथराव, अफवाह क्लेक्टर को भी नहीं छोड़ा! - BHIND SAND MAFIA TERROR

चंबल क्षेत्र में बढ़ी माफियाओं की गुंड़ागर्दी. गुरुवार की रात खनिज विभाग की टीम पर हमला किया. बीते दिनों राजस्व टीम पर हुआ था पत्थराव.

BHIND SAND MAFIA TERROR
चंबल में बेखौफ रेत माफिया, खनिज टीम पर किया पथराव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 9:34 PM IST

भिंड: चंबल अंचल में माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि राजस्व हो या माइनिंग विभाग कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं. बीते दिनों ग्वालियर में जमीन नपती के लिए गई राजस्व टीम पर हमला हुआ था और अब भिंड में कलेक्टर की कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. दरअसल, गुरुवार को आधी रात अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने भिंड कलेक्टर फील्ड में उतरे थे इस दौरान यह घटना घटी.

देर रात गश्त पर निकले थे कलेक्टर

गुरुवार की देर रात भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ककहरा के पास रेत से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था. जिसके बाद कार्रवाई के लिए उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाया था. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि, "उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के बाद खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद वे मौके से रवाना हो गए."

खनिज कर्मचारियों पर पथराव

हालांकि, कुछ देर बाद जब खनिज विभाग की टीम जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ऊमरी थाना जा रही थी. इसी दौरान रेत माफियाओं ने खनीज विभाग की टीम पर हमला करते हुए पथराव कर दिया. वहीं सूचना पर कुछ देर में बचाव के लिए मौके पर पहुंची उमरी पुलिस ने मोर्चा संभाला.

अफवाह थी कलेक्टर पर हुआ हमला

इस घटना के बाद अफवाह उड़ी कि अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए कलेक्टर पर पथराव हुआ है, लेकिन ऊमरी थाना पुलिस और भिंड कलेक्टर दोनों ने ही इस बात का खंडन किया है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि "उन पर किसी तरह का कोई बहस या हमला नहीं हुआ, जो घटना हुई वह खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है."

भिंड: चंबल अंचल में माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि राजस्व हो या माइनिंग विभाग कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं. बीते दिनों ग्वालियर में जमीन नपती के लिए गई राजस्व टीम पर हमला हुआ था और अब भिंड में कलेक्टर की कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. दरअसल, गुरुवार को आधी रात अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने भिंड कलेक्टर फील्ड में उतरे थे इस दौरान यह घटना घटी.

देर रात गश्त पर निकले थे कलेक्टर

गुरुवार की देर रात भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ककहरा के पास रेत से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था. जिसके बाद कार्रवाई के लिए उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाया था. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि, "उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के बाद खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद वे मौके से रवाना हो गए."

खनिज कर्मचारियों पर पथराव

हालांकि, कुछ देर बाद जब खनिज विभाग की टीम जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ऊमरी थाना जा रही थी. इसी दौरान रेत माफियाओं ने खनीज विभाग की टीम पर हमला करते हुए पथराव कर दिया. वहीं सूचना पर कुछ देर में बचाव के लिए मौके पर पहुंची उमरी पुलिस ने मोर्चा संभाला.

अफवाह थी कलेक्टर पर हुआ हमला

इस घटना के बाद अफवाह उड़ी कि अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए कलेक्टर पर पथराव हुआ है, लेकिन ऊमरी थाना पुलिस और भिंड कलेक्टर दोनों ने ही इस बात का खंडन किया है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि "उन पर किसी तरह का कोई बहस या हमला नहीं हुआ, जो घटना हुई वह खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.