ETV Bharat / state

5 दिन से अलग-थलग पड़ी थी होली घाटी, छठे दिन फिर हुआ लैंडस्लाइड, यातायात ठप - Chamba Landslide - CHAMBA LANDSLIDE

Chamba Landslide on Holi Road: चंबा होली मुख्य मार्ग पर खड़ामुख के पास लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. बीते हफ्ते मंगलवार रात को यहां पर लैंडस्लाइड हुआ था. जिसके बाद सोमवार को फिर से उसी जगह पर लैंडस्लाइड हुआ और रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया.

Chamba Landslide on Holi Road
Chamba Landslide on Holi Road
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:16 AM IST

चंबा में लैंडस्लाइड

चंबा: जिले के चंबा होली मुख्य मार्ग पर खड़ामुख के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ा रास्ता अभी बहाल नहीं हो पाया है. वहीं, रोड बंद होने के छठे दिन सोमवार को फिर इसी हिस्से में लैंडस्लाइड हुआ है. लिहाजा सड़क को बहाल करने का काम यहां लगातार चला हुआ है, लेकिन मलबा और पत्थर गिरने का दौर भी यहां थम नहीं रहा है. नतीजतन सड़क को यातायात के लिए बहाल करना भी लोक निर्माण विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

बीते मंगलवार को हुआ था लैंडस्लाइड

गौरतलब है कि 7 दिन पहले बीते मंगलवार रात को चंबा होली मार्ग पर खड़ामुख के दुंदा पुल के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था. जिसके बाद से अभी तक सड़क गाड़ियों के लिए नहीं खुल पाई है. लिहाजा होली घाटी पूरी तरह से अलग थलग पड़ी हुई है और यात्रियों को भी बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब लैंडस्लाइड वाली जगह से ऊपर की ओर की जमीन फटने लगी है. जिससे पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी दरारें उभर कर सामने दिख रही है. वहीं. राहगीर एक किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद आर-पार यहां पर हो रहे हैं.

सियूंर पुल से होकर होली तक पहुंच रही रोजमर्रा की चीजें

लगातार पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे के चलते यहां पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. यातायात बहाली के काम में भी लगातार गिरता मलबा बाधा बन रहा है. उधर, उपमंडलीय प्रशासन भरमौर का कहना है कि होली घाटी के लिए सियूंर पुल से होकर रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है. उनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के कार्य हेतू दिशा निर्देश दिए हैं.

'सड़क को यातायात के लिए बहाल करने हेतू दोनों ओर से मशीनें लगाई गई हैं. सोमवार को फिर लैंडस्लाइड हुआ है. बार-बार मलबा और पत्थर आने से सड़क खोलने का काम मशीनरी और आप्रेटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. सड़क को जल्द यातायात हेतू बहाल करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.' - अजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर भूस्खलन, गाड़ियों की आवाजाही ठप

ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर लैंडस्लाइड, गाड़ियों के पहिए थमे, PWD सड़क खोलने में जुटा

ये भी पढ़ें: चंबा होली मार्ग पर बड़ा भूस्खलन से स्थिति जस की तस, रात से बंद पड़ी है वाहनों की आवाजाही

चंबा में लैंडस्लाइड

चंबा: जिले के चंबा होली मुख्य मार्ग पर खड़ामुख के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ा रास्ता अभी बहाल नहीं हो पाया है. वहीं, रोड बंद होने के छठे दिन सोमवार को फिर इसी हिस्से में लैंडस्लाइड हुआ है. लिहाजा सड़क को बहाल करने का काम यहां लगातार चला हुआ है, लेकिन मलबा और पत्थर गिरने का दौर भी यहां थम नहीं रहा है. नतीजतन सड़क को यातायात के लिए बहाल करना भी लोक निर्माण विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

बीते मंगलवार को हुआ था लैंडस्लाइड

गौरतलब है कि 7 दिन पहले बीते मंगलवार रात को चंबा होली मार्ग पर खड़ामुख के दुंदा पुल के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था. जिसके बाद से अभी तक सड़क गाड़ियों के लिए नहीं खुल पाई है. लिहाजा होली घाटी पूरी तरह से अलग थलग पड़ी हुई है और यात्रियों को भी बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब लैंडस्लाइड वाली जगह से ऊपर की ओर की जमीन फटने लगी है. जिससे पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी दरारें उभर कर सामने दिख रही है. वहीं. राहगीर एक किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद आर-पार यहां पर हो रहे हैं.

सियूंर पुल से होकर होली तक पहुंच रही रोजमर्रा की चीजें

लगातार पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे के चलते यहां पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. यातायात बहाली के काम में भी लगातार गिरता मलबा बाधा बन रहा है. उधर, उपमंडलीय प्रशासन भरमौर का कहना है कि होली घाटी के लिए सियूंर पुल से होकर रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है. उनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के कार्य हेतू दिशा निर्देश दिए हैं.

'सड़क को यातायात के लिए बहाल करने हेतू दोनों ओर से मशीनें लगाई गई हैं. सोमवार को फिर लैंडस्लाइड हुआ है. बार-बार मलबा और पत्थर आने से सड़क खोलने का काम मशीनरी और आप्रेटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. सड़क को जल्द यातायात हेतू बहाल करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.' - अजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर भूस्खलन, गाड़ियों की आवाजाही ठप

ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर लैंडस्लाइड, गाड़ियों के पहिए थमे, PWD सड़क खोलने में जुटा

ये भी पढ़ें: चंबा होली मार्ग पर बड़ा भूस्खलन से स्थिति जस की तस, रात से बंद पड़ी है वाहनों की आवाजाही

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.