गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में वाहन जांच अभियान तेज हो गया है. पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं अपने वाहनों पर हूटर और शो लाइट लगाकर चलने वाले सावधान हो जाए. अगर आप अपने वाहन पर हूटर या शो लाइट लगा कर चल रहे है तो पुलिस आपके वाहन का चालान काट सकती है. इसको लेकरअभियान शुरू हो चुका है, जिले के विभिन्न जगहों पर पुलिस की टीम द्वारा निगरानी शुरू कर दी गई है.
ये है यातायात नियमों के खिलाफ: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह गैर कानूनी है और यातायात नियमों के खिलाफ है इस लिए अपने वाहनों पर हूटर लाइट या फिर काला सीसा ना लगाए. दरअसल जिले के वाहनों पर हूटर और शो लाइट लगाने पर चालान करने का अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत पुलिस की टीमें सड़कों पर गश्त कर रही है और हूटर और शो लाइट लगाए हुए वाहनों को रोककर चालान काट रही है.
"हूटर और शो लाइट लगाने से अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है, इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. इस अभियान के तहत अब तक जिले में कई वाहनों का चालान किया जा चुका है. लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर हूटर और शो लाइट न लगाएं."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
हूटर और शो लाइट के कई दुष्प्रभाव: हूटर और शो लाईट लगाने से अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है। इससे उन्हें ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. हूटर से निकलने वाली तेज आवाज से लोगों के कानों को नुकसान हो सकता है. हूटर से निकलने वाली ध्वनि प्रदूषण का कारण बनती है. इससे लोगों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
पढ़ें-Gopalganj News: बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से परिवहन विभाग ने वसूला एक लाख