जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वैशाली नगर थाना पुलिस के सहयोग से चेन स्नेचिंग और लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. वैशाली नगर थाने में शातिर चेन स्नैचर रोशन गहलोत और खरीददार नरेश सोनी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 6 चेन और वारदात के उपयोग में लिया गया गया दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने वैशाली नगर थाना इलाके में महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों से करीब दो दर्जन से ज्यादा चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियों के कब्जे से चोरी और लूट का माल भी बरामद किया गया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर शहर में चेन स्नेचिंग नकबजनी और वाहन चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लूट और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में एडीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर की सीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और वैशाली नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर चेन स्नैचर और वाहन चोरी करने वाले आरोपी रोशन गहलोत और खरीददार नरेश सोनी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 चेन और वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
पढ़ें: मामा के घर हुई लूट की वारदात का मास्टर माइंड निकला भांजा, पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े
आरोपी रोशन गहलोत रोहित नगर जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है और आरोपी नरेश सोनी श्याम वाटिका जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है. आरोपी नशा करने की आदी है और शातिर चेन स्नैचर है. ये लोग मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदातों को अंजाम देते थे.