ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे, लेकिन मिताननों को दिए वादे कब होंगे पूरे : मितानिन संघ - CG MITANIN SANGH PROTEST

कोरिया में मितानिन संघ ने बीजेपी सरकार के 1 साल पूरा होने पर भी उनकी मांगें पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है.

CG Mitanin Sangh Protest in korea
संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

कोरिया : छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर एक ओर बीजेपी अपनी एक साल की उपलब्धि गिनाने में व्यस्त है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का वादा पूरा नहीं होता देख प्रदेश भर के मितानिन अनिश्चीतकालीन हड़ताल पर चली गईं हैं. उनकी मांग है कि संविलियन सहित 2 सूत्रीय मांगों को साय सरकार जल्द पूरा करे.

संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन : स्वास्थ मितानिन संघ रायपुर के आह्वान पर कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग मंदिर परिसर में जिले के मितानिनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश स्वास्थ मितानिन संघ की कोरिया इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

मितानिनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्यवक, स्वास्थ पंचायत समन्यवक, एरिया को ऑर्डिनेटर और मितानिन हेल्प फैसिलेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संविलियन करने की मांग की गई है. साथ ही मितानिनों अब किसी भी NGO के साथ काम नहीं करेंगे. अपनी इन मांगों को लेकर हम लोग आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक हमारी ये मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम हड़ताल खत्म नहीं करेंगे : अनीता सिंह, जिला अध्यक्ष, मितानिन संघ

मितानिनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी : मितानिनों का कहना है कि पहले हम को NGO के तहत कार्य करना पड़ता था. लेकिन अब हम NGO के तहत काम नहीं करेंगे. हमको राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संविलियन किया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम आगे चल कर उग्र आंदोलन करेंगे.

छ्त्तीसगढ़ होम गार्ड रिजल्ट 2024, लिखित परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी
छत्तीसगढ़ में धान की चोरी, सहकारी सोसायटी की सुरक्षा में सेंध
संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

कोरिया : छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर एक ओर बीजेपी अपनी एक साल की उपलब्धि गिनाने में व्यस्त है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का वादा पूरा नहीं होता देख प्रदेश भर के मितानिन अनिश्चीतकालीन हड़ताल पर चली गईं हैं. उनकी मांग है कि संविलियन सहित 2 सूत्रीय मांगों को साय सरकार जल्द पूरा करे.

संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन : स्वास्थ मितानिन संघ रायपुर के आह्वान पर कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग मंदिर परिसर में जिले के मितानिनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश स्वास्थ मितानिन संघ की कोरिया इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

मितानिनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्यवक, स्वास्थ पंचायत समन्यवक, एरिया को ऑर्डिनेटर और मितानिन हेल्प फैसिलेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संविलियन करने की मांग की गई है. साथ ही मितानिनों अब किसी भी NGO के साथ काम नहीं करेंगे. अपनी इन मांगों को लेकर हम लोग आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक हमारी ये मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम हड़ताल खत्म नहीं करेंगे : अनीता सिंह, जिला अध्यक्ष, मितानिन संघ

मितानिनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी : मितानिनों का कहना है कि पहले हम को NGO के तहत कार्य करना पड़ता था. लेकिन अब हम NGO के तहत काम नहीं करेंगे. हमको राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संविलियन किया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम आगे चल कर उग्र आंदोलन करेंगे.

छ्त्तीसगढ़ होम गार्ड रिजल्ट 2024, लिखित परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी
छत्तीसगढ़ में धान की चोरी, सहकारी सोसायटी की सुरक्षा में सेंध
संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.